Categories: UP

मऊ घोसी उपजिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतो का निरीक्षण कर गांव के विकास की जानी स्थिति

  • रूपेंद्र भारती
  • घोसी /मऊ :उपजिलाधिकारी घोसी डॉक्टर राजेश कुमार ने सोमवार को घोसी तहसील क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतो का निरीक्षण कर गांव के विकास का स्थिति जाना और शौचालय अधूरे पाये जाने पर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द अधूरे शौचालयो को पूरा करने को कहा । कहाकि यदि एक सप्ताह के अंदर शौचालय निर्माण में सुधार नहीं किया गया तो सम्बंधित कर्मचारी दंडित किये जायेंगे ।
  • उपजिलाधिकारी घोसी डॉक्टर राजेश कुमार ने सोमवार को घोसी तहसील क्षेत्र के रामपुर जगरनाथ गांव का निरीक्षण कर विकास की प्रगति जाना जिसमें स्वस्थ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय के अधूरे पाये जाने पर प्रधान एवं सेक्रेटरी को जमकर फटकार लगाया । रामपुर चकजगरनाथ गांव में पाया कि स्वस्थ भारत मिशन के तहत कुल 75शौचालय स्वीकृत हैं जिनका धन भी अवमुक्त हो गया है । फिर भी मात्र 40 ही शौचालय बने है और 35 अधूरे हैं । यही हाल ग्राम पंचायत खंतिया में भी था । जिसमें 100शौचालय स्वीकृत थे । जिसमें 60 शौचालय पूर्ण थे और 40शौचालय अधूरे हैं । इसके अलावा खंतिया गांव में अन्य विकास के कार्य की स्थिति भी बहुत खराब थी जिससे और ही बिफर पड़े । उपजिलाधिकारी घोसी ने कहाकि यदि दोनों ग्राम पंचायतों में विकास के कार्य एक सप्ताह में सही नहीं किया गया तो जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज कार्यवाही करने का संतुष्टि ले कर दंडनात्मक कार्यवाही की जायेगी । अन्यथा ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी के साथ ही लाभार्थी अपने शौचालयों को जल्द से जल्द पूर्ण कर ले ।ताकि सरकार के मंशा के अनुरूप स्वस्थ भारत बनाया जा सके ।

Adil Ahmad

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

5 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

5 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

6 hours ago