संजय ठाकुर/रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :स्थानीय नगर के करीमुद्दीनपुर में जमीनी विवाद को लेकर सगे पट्टीदारों ने घर में घुस कर मारपीट कर घायल करने के मामले को लेकर घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही हैं ।
घोसी नगर के करीमुद्दीनपुर निवासी अली अख्तर पुत्र गुलाम अशरफ का पट्टीदार फरीदुलहक पुत्र एकरामूलहक से पुरानी जमीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर 18मई की सायं 6बजे बजार से घर वापस जाते समय अली अख्तर के पोता फैजान को लाठी डंडे से लैस एक राय होकर फरीदुलहक पुत्र एकरामूलहक , गुलाम हसन पुत्र गुलाम अशरफ , हबीब अशरफ पुत्र न्याय अहमद ने ललकारते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए । किसी किसी प्रकार से स्वयं को बचाने के लिए घर में घुस गया तो वे लोग घर में घुस कर अली अख्तर की पोती शरीन फातमा पुत्री नेसार अहमद को उठाकर पटक दिये । जिसमें दोनों ही जख्मी हो गये।
इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने अली अख्तर की तहरीर पर धारा 323एवं 452 के तहत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…