नूरपुर। गत वर्षों की भांति रमज़ान के बाद ईदगाह पर अदा होने वाली ईदुल फित्र की नमाज़ के लिए कमेटी ने ईदगाह का निरिक्षण किया जिसमें मुख्य रुप से वजू के लिए जेनरेटर द्वारा पानी की व्यवस्था टंकियों का फिटिंग लाउडस्पीकर शामयाना फर्श पर बिछाने के लिए कपडे अादि की व्यवस्था का जायज़ा लिया।ज्ञात रहे कि चांद के अनुसार अागामी एक सप्ताह मे ईदुल फित्र का त्योहार पर ईदगाह पर हजारों की संख्या मे शहर के अलावा अासपास के गाँवों के मुस्लिमों द्वारा ईद की नमाज़ अदा की जाती है।
नमाज़ के समय प्रशासन द्वारा पुलिस व्यवस्था का भी विशेष रुप से प्रबंध किया जाता है।प्रबंध कमेटी द्वारा ईदगाह पर हो रहे निर्माण कार्यो पर भी चर्चा की गयी।कमेटी द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार ईदुल फित्र के अवसर पर ईदगाह पर ईद की नमाज़ सुबह साढे अठ बजे अदा की जायेगी।इसके अलावा सय्यदों वाली मस्जिद,रब्बानी मस्जिद,दो मंजिली मस्जिद व एक मिनारा मस्जिद तेलीपुरा मे 8.45 बजे तथा चांदतारा मस्जिद मे 9 बजे ईद की नमाज अदा की जाेगी।इस अवसर पर शहर इमाम मोलाना मोहम्मद अली,हाजी महमूद हसन अंसारी,नफीस अहमद मंसूरी,हाजी मोहम्मद खालिद,मास्टर इल्यास मिकरानी।मोहम्मद अारिफ चोधरी,जब्बार अहमद,कारी अब्दुल वाहिद,रिजवान अहमद,मोहम्मद इमरान मेराजी अादि उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…
आदिल अहमद डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…