नूरपुर 8/6/3018 उलूमाओ ने बैठक का आयोजन कर चाँद कमेटी का किया गठन रमजान शुरू होने से पहले जिस तरह से रोजा कहीं गुरूवार तो कही शुक्रवार को रखा गया था जिसको देखते हुए नगर मे चाँद कमेटी ना होने के कारण आवाम को इन सब दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
इसी को देखते हुए गुरूवार की सुबह बुद्ध बाजार स्थित सय्यादों वाली मस्जिद मे उलामाओ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मोलाना वहाजुद्दीन ने की ओर संचालन मास्टर मो इल्यास मिकरानी ने किया बैठक में उपस्थित सभी उलामाओं ने आपने अपने विचारों से अवगत कराया ओर चाँद के मद्देनजर अपने विचार रखे ओर कमेटी का गठन करते हुए चाँद कमेटी के अध्यक्ष शहर इमाम मोलाना मो अली नूरपुर, उपाध्यक्ष मुफ्ती मो रिजवान नूरपुर, जनरल सेक्रेटरी कारी असरारूल हक, ओर मीडिया इन्चार्ज मास्टर इल्यास मिकरानी हाफिज इमरान मेराजी का गठन किया।
कमेटी के स्पष्ट रूप से 12 उलामाओं अवं 5 समाजसेवी लोगों का गठन किया। मौलाना वहाजुद्दीन, कारी आरिफ, मुफ्ती इफ्तिखार, मुफ्ती वहाजुद्दीन कासमी, मोलाना अबरार, मोलाना फुरकान मोलाना मुकर्रम, मुफ्ती गुफरान। कारी अख्तर, मोलाना वहाब, कारी रहीस, हाफिज इरशाद, मास्टर इशरत, हाजी राशिद आफताब आलम, मोलाना मुजाहिदुल आदी का चाँद कमेटी मे चयन किया गया
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम…
तारिक खान डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…
आदिल अहमद डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…