कुँवर सिंह
कोंच-उरई । सुबह करीब 7 बजे आस पास ग्राम सुडार थाना जालौन निबासी दीपक पुत्र रामनारायण जाटव और अपने साथी कमल पुत्र करन जाटव के साथ अपनी मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना नंबर यूपी 92 यू 3982 से पीलिया की दवाई लेने के लिये ग्राम भदारी से अपने गाँव वापस सुढ़ार जा रहे थे कि एट रोड की मोड़ पर आ ही पाये थे कि कोंच की तरफ से एट की ओर जा रहा ट्रेक्टर महिंद्रा डीआई 265 के चालक ने तेज गति से आ रहे ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी
टक्कर इतनी जोर दार थी कि बाइक सबार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइक भी बुरी तरीके से चरमरा गयी इस जोरदार टक्कर प्वाइंट पर खड़ी 100 डायल में बैठे दीवान कौशल कुमार सिपाही राम किशोर और चाक कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और घायल पड़े बाइक सवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया इस जोरदार टक्कर मारने बाले ट्रेक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया और ट्रेक्टर ट्राली पर बैठे हेल्परमंगल सिंह पुत्र रामबाबू ग्राम विरासनी को मौके पर दबोच लिया उक्त घटना करने बाले ट्रेक्टर ग्राम छिरावली के बबलू यादव का बताया जा रहा है जो कोंच में बालू खनन के कारोबार में रहता है इस घटना की सूचना पर सागर चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार सिपाही गौरब कुमार और कोबरा पुलिस के जबान अमित कुमार और ब्रजनंदन भी मौके पर पहुंचे और घटना।स्थल से ट्रेक्टर ट्राली और क्षति ग्रस्त बाइक को कोतवाली ले आये पुलिस मामले की जांच पडताल में जुट गयी है।
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…