Categories: Religion

तीर्थ यात्रीयों का दल रामेश्वरम रवाना, गंगोत्री से लाये गंगा जल से जाकर करेंगे अभिषेक

फारुख हुसैन

पलिया कलां (खीरी)। पलिया कलां नगर के धर्म प्रर्वत्त तीर्थ यात्रियों का सोलह सदस्यीय दल पत्रकार राम चन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में दक्षिण भारत के प्रशिद्ध तीर्थ ज्योतिर्लिंग रामेश्वरम, तिरूपति बालाजी, मल्लिकार्जुन, त्रिवेन्द्रम पद्मनाभम मन्दिर, कन्याकुमारी इत्यादि के दर्शनार्थ रवाना हुआ।

यह जानकारी तीर्थ यात्रा पर जाने से पहले साथी पत्रकार विश्वकांत त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि दल में नगर के सुन्दर कांड सेवा मंडल के संस्थापक उमाशंकर मिश्र, समाजसेवी संतोष पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य सुहावनी शुक्ला , शिक्षिका संतोष त्रिपाठी, संजय बाजपेई विजय प्रकाश, शील कुमारी शुक्ला, साक्षी त्रिपाठी, दीपाली मिश्रा, प्रभा पाण्डे, ओम प्रकाश त्रिपाठी, किरन मिश्रा, प्रथमा मिश्रा, सुनीता मिश्रा आदि शामिल हैं।

यात्री यहां से एक प्राइवेट बस दर्शाया लखनऊ के लिए रवाना हुए जहां से ट्रेन दर्शाया दिल्ली, जयपुर गोवा, होते हुए त्रिवेन्द्रम पहुंचेंगे जहां विश्व के सबसे धनी एवं ऐतिहासिक मंदिर पद्मनाभम पहुंच कर पूजा- अर्चना करेंगे। तदुपरान्त कन्याकुमारी मंदिर दर्शन कर हिन्द, बंगाल, अरब तीनों समुद्रों का संगम स्नान, विवेकानंद शिला दर्शन आदि का आनंद लेंगे।

इसके बाद मधुरई के प्रसिद्ध मीनाक्षी देवी मंदिर, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग दर्शन कर चेन्नई (मद्रास) के कपालेश्वर महादेव व पार्थ सारथी मन्दिर जायेंगे। इसके अनन्तर तिरूमला पहाड़ी पर  स्थित भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में गिने जाने वाले तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंच कर देवमूर्तियों की आराधना कर मल्लिकार्जुन पहुंच ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे। यहां तथा रामेश्वरम में वे गंगोत्री से लाये गंगा जल से ज्योतिर्लिंगों का जलाभिषेक भी करेंगे। पश्चात विजय वाड़ा पहुंच कर्ष्णा  नदी में स्नान कर कनक दुर्गा मंदिर में पूजा कर ।  15 जून को वापस होंगे।

यात्रा से पूर्व सभी तीर्थ यात्रियों का श्री  सुंदर कांड सेवा मंडल पलिया के अध्यक्ष निरंकार बरनवाल, डा अंशुल शुक्ला , सुरेश कुमार मिश्र , आर पी पांडे, वेदप्रकाश मिश्रा, बिजेंद्र पाण्डे, रवि गर्ग, सक्षम शुक्ला, राम सेवक सिंह, कैलाश गुप्ता रमेश मिश्रा इत्यादि दर्जनों लोगों ने उनके तिलक लगा माला पहना मुंह मीठा कराया और मंगलमयी यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

pnn24.in

Recent Posts

बोले नेतान्याहू ‘हमास जब तक रिहा होने वाले बंधको के नाम घोषित नहीं करता तब तक युद्ध विराम नहीं होगा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम…

23 mins ago

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

22 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

24 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

1 day ago