Categories: Religion

जाने कैसा होगा आज आपका दिन – 3 जून के राशिफल व पञ्चाङ्ग

मेष – आज व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ, मान और प्रतिष्ठा की प्राप्त होने के योग है। नौकरी में प्रमोशन मिलने के भी योग दिख रहे है। व्यापार-धंधे के सम्बंध में प्रवास होगा और उसमें लाभ भी होगा।

वृषभ – आज आपको अत्यधिक काम के बोझ के कारण थकान हो सकती है। व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ कहा जा सकता है। आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। लंबी दूरी की यात्रा का योग है।

मिथुन – आज स्वास्थ्य पर पूरी तरह ध्यान देने की जरूरत है। क्रोध को नियंत्रण में रखें। खर्च बढ़ जाने के कारण आर्थिक तंगी का अनुभव हो सकता है। आप मानसिक बेचैनी अनुभव कर सकते हैं।

कर्क – आज आपको मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय में साझेदारी से लाभ मिलेगा। आज मौज मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आप सराबोर होंगे। वाहन सुख प्राप्त होने का योग दिख रहा है।

सिंह -आज आपको ननिहाल की तरफ से अच्छे समाचार मिल सकते है। परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आप आनंदपूर्वक समय व्यतीत करेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। नौकरी के क्षेत्र में सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। यश, कीर्ति की प्राप्ति होगी।

कन्या – आज आप अधूरे कार्य पूर्ण कर सकेंगे। शेयर-सट्टा में सावधानी रखने की जरूरत है। प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात हो सकती है। प्रणय प्रकरण में सफलता मिलेने के योग है।

तुला – आज पेट में तकलीफ हो सकती है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में अच्छी तरह से लगेगा।आज का दिन अनुकूल नहीं है। पूर्ण सावधानी बरतें यात्रा के लिए। जमीन संबंधी मामलों में सावधानीपूर्वक व्यवहार करें।

वृश्चिक-आज आपके कार्य पूर्ण रूप से सफल होंगे। छोटा प्रवास का योग बन रहा है। खुशीपूर्वक दिन व्यतीत करेंगे। नए कार्य की शुरुआत करेंगे। घर में भाई-बहनों के साथ मेल-मिलाप रहेगा। स्वजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी।

धनु – आज कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय लेना उचित नहीं है। मध्यम फलदायी दिन साबित होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमी पैदा होने के कारण मनमुटाव हो सकता है। क्रोधित से बचे।

मकर – आज पूरी तरह से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। व्यावसायिक स्थान पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा। उत्तम भोजन और वस्त्राभूषण मिलेंगे। गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा।

कुंभ – आज क्रोध पर नियंत्रण रखने की अवस्यकता है। मानहानि की आशंका है। शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान हो सकते हैं।आज आर्थिक लेन-देन सावधानी पूर्वक करें।

मीन – आज किसी प्रिय का शुभ समाचार मिल सकता है। आकस्मिक धन प्राप्त होने की संभावना है। जीवनसाथी और संतान से लाभ प्राप्त होने का योग दिख रहा है। कुछ खरीदने के लिए उचित समय नही है।

ज्योतिष परामर्श के लिए सम्पर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473655000 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

रविवार, जून ०३, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०५:४०. सूर्यास्त: १९:०९
हिन्दु सूर्योदय: ०५:४ हिन्दु सूर्यास्त: १९:०५
चन्द्रोदय: २२:५८ चन्द्रास्त: ०९:२६
सूर्य राशि: वृषभ चन्द्र राशि: मकर
सूर्य नक्षत्र: रोहिणी द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: ग्रीष्म वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: ग्रीष्म. हिन्दु लूनर दिनांक
शक सम्वत: १९४० विलम्बी चन्द्रमास: ज्येष्ठ (अधिक) – अमांत विक्रम सम्वत: २०७५ विरोधकृत् ज्येष्ठ (अधिक) – पूर्णिमांत गुजराती सम्वत: २०७४ पक्ष: कृष्ण पक्ष
तिथि: पञ्चमी – पूर्ण रात्रि तक नक्षत्र, योग तथा करण नक्षत्र: उत्तराषाढा – ११:५९ तक योग: ब्रह्म – २१:०२ तक प्रथम करण: कौलव – १७:३५ तक द्वितीय करण: तैतिल – पूर्ण रात्रि तक
अशुभ समय
दूमुहूर्त: १७:१८ – १८:१२ वर्ज्य: १६:३० – १८:१९ राहुकाल: १७:२५ – १९:०५ गुलिक काल: १५:४५ – १७:२५ यमगण्ड: १२:२५ – १४:०५
शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: ११:५८ – १२:५१
अमृत काल: २७:२१+ – २९:०९+

pnn24.in

Recent Posts

बोले नेतान्याहू ‘हमास जब तक रिहा होने वाले बंधको के नाम घोषित नहीं करता तब तक युद्ध विराम नहीं होगा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम…

18 mins ago

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

22 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

23 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

1 day ago