Categories: Gaziabad

पहली बारिश में लोनी नगर पालिका की खुली पोल क्षेत्र हुआ जलमग्न

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी मॉनसून की पहली बारिश में ही लोनी पानी-पानी हो गयी है। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के अलावा क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में लबालब पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आलम यह था कि सरकारी अस्पताल सीएचसी में घुटनों-घुटनों पानी भरा था , जिससे मरीजों और साथ आए परिजनों को काफी परेशानी हुई।जानकारी के अनुसार लोनी में शुक्रवार हल्की बारिश के बाद दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लोनी बॉर्डर के शांति नगर से लेकर बलराम नगर तक एवं अशोक विहार के सामने घुटनों तक पानी भर चुका है। जलभराव से हर समय जाम की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा लोनी के नीलम फैक्ट्री रोड ,गढ़ी कटैया गांव के पास, सौ फुटा रोड पर एवं लोनी नगर पालिका के अलग-अलग वार्डों में गंदा पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जाहिर है कि बारिश से पहले यदि नगर पालिका ठेकेदार ने नालों की ठीक से सफाई कराई होती, तो जलभराव की समस्या नहीं आती। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि जहां पानी अधिक भरा हुआ है वहां पानी निकलवाने के लिए पंप लगाए जा रहे हैं। साथ ही ठेकेदार को भी नालों की सफाई के लिए सख्त हिदायत दी गई है।

Adil Ahmad

Recent Posts

वाराणसी में वक्फ की 25 फीसद जमीन सरकारी होने का प्रशासन द्वारा दावा, जनवरी में ही शासन को भेजी जा चुकी है रिपोर्ट

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी जिले में वक्फ बोर्ड की 1635 संपत्तियों में 406 सरकारी जमीन…

3 days ago

जलशक्ति मंत्री ने किया शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का भूमि पूजन, 68 विभागीय योजनाओं का भी लोकार्पण-शिलान्यास

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लखीमपुर खीरी…

4 days ago