Categories: Special

वाराणसी – साहब पुलिस सहायता केंद्र बना है शराबियो और नशेड़ियो की आरामगाह

निलोफर बानो 

वाराणसी. प्रदेश में पुलिस सहायता केंद्र बना कर वहा पिकेड की व्यवस्था केवल आम नागरिको के सुविधा हेतु हुई थी. हर प्रमुख चौराहों पर इसका निर्माण हुआ. इसका उद्देश्य आम जनता के बीच पुलिस की पहुच था. मगर वाराणसी शहर में एक ऐसा भी पुलिस सहायता केंद्र है जहा आपको पुलिस तो नहीं मिलेगी हां शराबियो और नशेड़ियो को इसमें आराम फरमाते देखा जा सकता है.

वाराणसी के संवेदनशील थानों में से एक आदमपुर के मछोदरी पुलिस चौकी के पास मछोदरी तिराहे पर बने इस पुलिस सहायता केंद्र का उद्देश्य था नागरिको के साथ इधर से गुजरने वाले पर्यटकों हेतु आवश्यकता पड़ने पर सहायता प्रदान करना. मगर यह कभी भी अपने उद्देश्य की पूर्ति करता नज़र नहीं आया. अब इसकी यह स्थिति हो चुकी है कि वीरान पड़े इस सहायता केंद्र को शराबियो, नशेड़ियो ने अपनी आरामगाह बना रखा है.

क्षेत्रीय नागरिको के अनुसार इस सहायता केंद्र के आस पास रहने वाले शराबी और नशेडी ही इस पुलिस सहायता केंद्र का उपयोग अपने आराम हेतु करते है. पुलिस कर्मी तो कभी कभी दिखाई देते है वह भी इस सहायता केंद्र के अन्दर नहीं बल्कि इसके बाहर कुर्सियों को लगा कर बैठ जाते है. अन्यथा यहाँ पिकेड पर लगे सिपाही पास में पुलिस चौकी पर ही मिलते है. इस पुलिस सहायता केंद्र पर शराबी, नशेडी आराम करते है अथवा जानवर इसको अपनी आरामगाह बनाये रहते है. धीरे धीरे रख रखाव में लापरवाही के कारण इसके दरवाजे पहले गायब हो चुके है अब बचा ये सहायता केंद्र में लगे लोहे भी जंग खा रहे है.

आपको बताते चले कि दक्षिण भारतीय पर्यटक और दर्शनार्थी अधिकतर इस क्षेत्र में ही आकर रुकते है. वह इसी रास्ते से होकर दर्शन पूजन हेतु जाते है. इस पुलिस सहायता केंद्र की यह दुर्दशा देख कर वह अपने शहर की क्या तस्वीर लेकर जाते होंगे इसको आसानी से समझा जा सकता है. अब देखना है कि ज़िम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी कब इसकी सुध लेते है.

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

4 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

5 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

5 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

5 hours ago