Categories: Allahabad

मेला क्षेत्र के सभी निवासियों से भव्य एवं दिव्य कुम्भ आयोजन के लिए मेलाधिकारी ने मांगा सहयोग

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद जिलाधिकारी द्वारा मेलाक्षेत्र की अधिसूचना जारी सदर, फूलपुर और करछना के 30 गांव मेला क्षेत्र में अधिसूचित मेलाक्षेत्र के सभी गांव होंगे मूलभूत सुविधाओं से लैस-कुम्भ मेलाधिकारी, श्री विजय किरन आनन्द
मेला क्षेत्र के सभी निवासियों से भव्य एवं दिव्य कुम्भ आयोजन के लिए मेलाधिकारी ने मांगा सहयोग
20 जुलाई 2018 इलाहाबाद आगामी कुम्भ मेला के दृष्टिगत कुम्भ मेला क्षेत्र के लिए प्रयोग की जाने वाली भूमि की सीमा जिलाधिकारी इलाहाबाद द्वारा सुनिश्चित कर दी गयी है तथा आज दिनांक 20 जुलाई 2018 को जिलाधिकारी श्री सुहास एल0वाई0 के द्वारा इसकी औपचारिक सूचना भी जारी कर दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश प्रयागराज मेला प्राधिकरण इलाहाबाद अधिनियम 2017 की धारा 2(ठ) के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए औपचारिक तौर पर मेला का विस्तार क्षेत्र सम्बन्धित अधिसूचना की गयी है।

इलाहाबाद जनपद की तहसील सदर, फूलपुर और करछना के कुल 30 गांवों की भूमि इस हेतु अधिसूचित की गयी है। मेला क्षेत्र के लिए सदर तहसील के कुल 19 गांव, तहसील फूलपुर के कुल 5 गांव तथा तहसील करछना के लिए कुल 06 गांव मेला क्षेत्र में आयेंगे तथा इन सभी गांवों में प्रयागराज मेलाप्राधिकरण द्वारा कुम्भ मेला के दृष्टिगत मूलभूत सुविधाओं यथा सम्पर्क मार्ग, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय तथा अन्य व्यवस्थाओं से संतृप्त किया जायेगा। जिन गांवों का चयन किया गया है, उनमें सदर तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में कुरैशी उपरहार, कुरैशी कछार, कीडगंज उपरहार, कीडगंज कछार, बाराही पट्टी कछार, बम्हन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकरमा कछार, बक्शी कछार, अल्लापुर बक्शी कछार, चकशेर खाॅं कछार,  बक्शी उपरहार, बघाड़ा जहीरूद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, सादियाबाद उपरहार, सादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी कछार, पट्टी चिल्ला कछार तथा आराजी बारूदखाना कछार है। फूलपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में बेला सैलाबी कछार, बदरा, झूंसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर महमूदाबाद कछार है। करछना तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में मवैया कछार, देवरख कछार, अरैल कछार, माधोपुर कछार, जहाॅगीराबाद कछार, महेवा पट्टी पूरब कछार है।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कुम्भ मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनन्द ने बताया है कि इस कुम्भ मेला 2019 को मा0 मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अब तक का सबसे भव्य एवं दिव्य कुम्भ बनना हमारा लक्ष्य है तथा कुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को उच्च मानक की गुणवत्ता के साथ विकसित किया जायेगा। इस क्षेत्र में आने वाले सभी ग्रामों में बेहतर सम्पर्क मार्ग बिजली, पेयजल और पर्याप्त मात्रा में शौचालय आदि सुविधाओं को तेजी के साथ विकसित किया जायेगा, ताकि इन गांवो और इन क्षेत्रों में रहने वाले स्थायी निवासी आगामी कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के भरपुर स्वागत एवं आतिथ्य के और कुम्भ के सुखद एवं अनूठे अनुभव को स्वयं भी अपने अनुभव में उतारे। कुम्भ मेलाधिकारी ने मेला क्षेत्र के अधिसूचित सभी ग्रामवासियों से यह अपील की है कि कुम्भ 2019 देश की अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति का सबसे बड़ा आयोजन है तथा इस क्षेत्र के निवासियों की भागीदारी इसमें सबसे अधिक अहम है। इसलिए इस क्षेत्र का हर निवासी कुम्भ के इस उत्सव में मनोयोग के साथ जुडे और इस क्षेत्र के विकास के साथ-साथ इस आयोजन को भव्य एवं दिव्य बनाने में उनका सहयोग करे

Adil Ahmad

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

7 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

7 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago