Categories: AllahabadReligionUP

संगम नगरी के बाशिंदों को सत्कार का मौका

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : कुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को पेइंग गेस्ट की सुविधा देने के लिए शहर के लोगों को आगे आने का आह्वान किया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही अस्थायी पंजीयन शुरू कराया जाएगा।

हेरिटेज होटल पॉलिसी के अंतर्गत पंजीयन के लिए परीक्षण एवं नियमित अनुश्रवण समिति की गुरुवार को संगम सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक में इसको लेकर मंत्रणा की गई। इसमें सगुन निलयम, जगराम चौराहा एवं बड़ी कोठी दारागंज को हेरिटेज होटल पॉलिसी के अंतर्गत पंजीयन के लिए समिति के सभी सदस्यों से नियम एवं शर्तो पर वार्ता की गई। डीएम सुहास एलवाई ने सिटी मजिस्ट्रेट एके कनौजिया को पंजीयन कार्रवाई के लिए केवल दो भवनों के अतिरिक्त इलाहाबाद के अन्य भवनों को भी इस योजना में सम्मिलित कराने को कहा।

कुंभ 2019 की अवधि तक के लिए पेइंग गेस्ट योजना में अस्थायी पंजीयन कराने के भी निर्देश दिए। उप निदेशक पर्यटन से पेइंग गेस्ट योजना में अधिक से अधिक भवनों को सूचीबद्ध कराने को भी कहा गया। यह सेवा प्रदान करने वालों को प्रशिक्षण देने के लिए पर्यटन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया। विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए इलाहाबाद के विभिन्न सिविल सोसायटी, संगठनों जिनमें होटल एसोसिएशन, टै्रवेल एवं टूर एसोसिएशन, रोटरी एसोसिएशन, व्यापार मंडल, लायन क्लब, इनरव्हील क्लब, टैक्सी एसोसिएशन आदि को जोड़ने को भी कहा गया। अतिथि देवो भव: के तर्ज पर शहर के लोग खान-पान, रहने तथा परिवहन की सुविधा देने को आगे आएं। बैठक में एसडीएम सदर आयुष चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी उप निदेशक पर्यटन भी मौजूद रहें।

उप निदेशक पर्यटन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि एक से पांच कमरे तक के मकान में पेइंग गेस्ट योजना संचालित की जा सकती है। इसमें भवन में ही स्वामी का रहना आवश्यक है। भारत सरकार की बेड एंड ब्रेक फास्ट योजना में छह कमरे होना चाहिए। इसमें गोल्ड और सिल्वर श्रेणी होंगे। दोनों योजनाओं में पर्यटकों को घर का बना खाना देना होगा। पर्यटन विभाग ही चार्ज तय करेगा। दोनों योजनाओं के संचालन पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा। बिजली भी घरेलू दर से मिलेगी। गृहकर भी आवासीय ही होगा।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

25 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

30 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

24 hours ago