मो आफ़ताब फ़ारूक़ी
फतेहपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जनपद पितृ अभ्यास वर्ग का आयोजन शहर के चंद्रा बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। अभ्यास वर्ग का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन के उपरांत किया गया। अभ्यास वर्ग में प्रांत संगठन मंत्री कमल नयन एवं राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख आशीष बाथम ने आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ता को संगठन की कार्यपद्धति के बारे में बताया। वर्ग में परिषद का इतिहास विकास, सैद्धांतिक भूमिका, सदस्यता एवं कार्यकारणी पुनर्गठन, कार्य पद्धति, एक सक्षम इकाई, परिसर कार्य, कार्य से कार्यक्रम, प्रवास, कार्यकर्ता विकास, छात्र संघ चुनाव, संवाद, आचार पद्धति, परंपराएं, अपनी कार्यशैली की विशेषताएं, संगठन सूत्र समेत अन्य समस्त बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजित अभ्यास वर्ग में खागा, बिंदकी हुसेनगंज बिलंदा एवं फतेहपुर नगर समेत जनपद के कोने-कोने से छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं संगठन की रीतियां एवं नीतियां सीखी। संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 9 जुलाई 1949 को संगठन की स्थापना हुई थी तथा लगातार देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत दुनिया का यह सबसे बड़ा छात्र संगठन व्यक्तित्व निर्माण एवं राष्ट्र पुनर्निर्माण की परिकल्पना को साकार करने का काम कर रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रसून तिवारी एवं सत्यांसु, जिला सयोजक विवेक मिश्रा, सह जिला संयोजक यशस्वी दिक्षित, शुभम त्रिपाठी, शिवम गुप्ता विवेक दुबे इंद्र सेन सुमित, शैलेंद्र गुप्ता, अमन विश्वकर्मा, गुरप्रीत कौर, सोनाली साहू, निशि साहू, काजल कनौजिया, दीपक मौर्य, समीर पांडे, शुभम वर्मा, करण चौधरी, अमन राज, आशीष शुक्ला, शिव भूषण, आशुतोष श्रीवास्तव, शिवम तिवारी, शोभित द्विवेदी, अनिकेत कुमार, सागर सिंह, विकास पांडे, जीशान नकवी, अंकित ठाकुर, गोलू सोनी, प्रशांत बाजपेई, कुलदीप यादव, मिथिलेश कुमार, आदित्य सिंह, आदर्श मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समारोप शत्र के उपरांत किया गया।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…