Categories: Gaziabad

ठगों की फोन पर हुई वार्तालाप, अकाउंट से 17 हजार रूपये गायब

सरताज खान

गाजियाबाद  लोनी हेलों में बैंक से बोल रहा हुँ आपका एटीएम बंद हो गया है। अपना पिन नबंर बताओं, और 17 हजार रुपये बैंक एकाउंट से साफ। यह घटना बलराम नगर कालोनी निवासी मोती के लड़के विनित के साथ सोमवार 16 जुलाई रात करीब 12 बजे हुई है। पीड़ित को बुधवार सुबह बैंक से पैसे निकालने पर पता चला। पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहा है।

बलराम नगर कालोनी निवासी मोती परिवार के साथ रहता है। वह मेन बाजार में किराए पर कपड़े की दूकान चलाता है। मोती ने बताया कि सोमवार रात को बैटे विनित के पास फोन आया। फोन पर उसने एटीएम बंद होने की जानकारी दी। दूबारा चालू करने के लिए ठग ने उसका पिन नंबर मांगा। पीड़ित ने उसे अपना पिन नंबर दिया। इसके बाद उसने उन्हें सुबह तक एटीएम चालू होने की जानकारी दी। पीड़ित दो दिनों बाद बैंक से पैसे निकालने गया। लेकिन एकाउंट में पैसे नहीं थे। इसके बाद उसने एंट्री कराई तो उससे चार बार पैसे कटोती में करीब 17 हजार रुपये की जानकारी मिली। पीड़ित ने ठगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बार्डर थाना एसएचओ रोजंत त्यागी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago