जालौन जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीणों को परिवार नियोजन के प्रति जागरुक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने एक जागरुकता वाहन तैयार किया गया है, जिसे उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से विभाग के परिवार नियोजन जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की है। स्वास्थ्य विभाग के जरिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जागरुकता वाहन प्रत्येक गांव में जाकर ग्रामीणों को परिवार नियोजन के प्रति जागरुक करेगा। साथ ही लोगों को परिवार नियोजन के लाभ बताए जाएंगे
वाहन को रवाना करते समय उपजिलाधिकारी ने कहा कि आज जनसंख्या वृद्धि देश के विकास में रोधक बन रही और कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो रहीं हैं। हमें परिवार और देश की भलाई के लिए परिवार सीमित करने होंगे। इससे अपने बच्चों के बेहतर पालन-पोषण के लिए आवश्यक है कि बच्चे दो ही हों, चाहे बेटा हो या बेटी।
डॉक्टर मुकेश राजपूत ने कहा कि सुखी परिवार का आधार है सीमित परिवार। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता, डॉ. कपिल गुप्ता, डॉ. सहन विहारी गुप्ता, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. अनुपम पाल राजपूत, अवधेश राजपूत, पीएन शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…