पलियाकलां-खीरी। क्षेत्र के ग्राम फुलवरिया को जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया बीते कई वर्षों से टूटी हुई है। इस पुलिया की तरफ आज तक किसी भी नेता या अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। जिस वजह से गामीणों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि यह पुलिया क्षेत्र के ग्राम फुलवरिया को जाने वाले रास्ते पर बनी हुई थी, जो दो साल पूर्व टूट गई थी। इस ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक व सांसद से पुलिया का निर्माण कराने की मांग की, लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस पर ग्रामीणों ने चन्दा एकत्र कर इस पुलिया का निर्माण कराया। लगभग एक साल के बाद पुलिया फिर से टूट गई। अब ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। ग्रामीण जगदीश लाल श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार, विजय प्रकाश तिवारी, मन्दीप सिंह, श्याम दीक्षित व प्रशान्त श्रीवास्तव आदि ने बताया कि कई बार वह लोग इस पुलिया का निर्माण कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया, जबकि इस पुलिया से होते हुए जो रोड गांव को जोड़ता है उस रोड का निर्माण दस लाख की लागत से कराया जा चुका है, लेकिन जब तक पुलिया का निर्माण नहीं होगा तब तक इस रोड के निर्माण का कोई लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा। पुलिया का निर्माण न होने से ग्रामीणों में काफी रोष है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…