पलिया कलां/ चंदनचौकी। सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी समवाय मुख्यालय खकरोला सीम चौकी के जवानों ने बाइक से तस्करी कर भारत से नेपाल ले जाई जा रही लाखों की प्रतिबंधित एलईडी टीवी के साथ एक तस्कर को भी दबोच लिया । वही सीमा चौकी चंदनचौकी के जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ कपड़े तथा खाद बरामद कर एक तस्कर को दबोचा ।
सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी समवाय मुख्यालय खकरोला के निरीक्षक उत्तम कौशिक ने बताया कि चौकी के जवान गस्त पर थे पिलर संख्या 105 से एक व्यक्ति बाइक से भारत से नेपाल की ओर जाते दिखाई पड़ा जवानों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह बाइक तेज कर भागने लगा । जवानों ने उसे घेर कर पकड़ लिया तथा तलाशी ली जिसमें उसके पास सात एलईडी टीवी बरामद हुई बरामद सामानों की कीमत लाखों रुपए आंकी गई । पकड़े गए व्यक्ति का नाम शेर सिंह गांव इंदर नगर जिला लखीमपुर खीरी का निवासी बताया । पकरे गए व्यक्ति तथा सामान को कस्टम ऑफिस तिकुनिया के सुपुर्द कर दिया गया।
वही चंदन चौकी के जवानों ने बंधु राम पुत्र भारत चौधरी गांव मोहन पुरवा पोस्ट हंसुलीया जिला कैलाली नेपाल को प्रतिबंधित सामान कपड़े खाद व इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ पिलर संख्या 151 के पास पकड़ा ।
सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी के उप कमांडेंट आशीष कुमार पांडे ने बताया कि यह व्यक्ति भारत से सामान तस्करी कर नेपाल ले जा रहा था पकड़े गए व्यक्ति व जप्त किए गए सामान कस्टम ऑफिस(पलिया) लखीमपुर खीरी के हवाले कर दिया गया।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…