महोबा. चुनावों के दौरान खुद को ईमानदार, जुझारू व सेवक का तमगा देकर घर घर वोटों की भीख मांगने वाले जनप्रनिधियों और सियासतदानों का असली चेहरा सत्ता आने के बाद ही उजागर होता है , जिसकी बानगी महोबा सहित पूरे बुन्देलखण्ड में देखने को मिल रही है.
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या अवैध खनन की नाव पर सवार होकर नेताजी लोकसभा पहुंचने के सपने देख रहे हैं..? क्योंकि चर्चाओ के अनुसार क्षेत्र के चर्चित खनन माफिया पर नेता जी का आशीर्वाद किसी से छुपा नहीं है और यही वजह है कि आम जनता के बीच नेता जी की खासी फजीहत भी हो रही है.
वहीं दूसरी तरफ पत्थर मंडी से उभरे नए नवेले नेताजी की खनिज मंत्री से रिश्तेदारी सभी पर भारी पड़ रही है, तभी तो कुछ दिनों पूर्व अपना वर्चस्व कायम करने के लिए बराना घाट में अंधा धुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया था, हालांकि मौके पर पहुँची पुलिस ने सचिन तिवारी सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया था और लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी की थी, लेकिन यहाँ भी रसूख की हनक प्रशासनिक कार्यवाही पर भारी पड़ गई और चंद दिनों में ही मामले को दबा दिया गया.
अब देखना यह है कि खुद को संस्कारी और ईमानदार का ढिंढोरा पीटने वाले क्या सख्त कदम उठा पाएगे या फिर अवैध खनन का यह खेल आने वाले चुनावों में भारी पड़ जाएगा.
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…