Categories: Allahabad

प्रधानाचार्यों को बायोमैट्रिक उपस्थिति पर मिलेगा वेतन

आफ़ताब फारुकी

इलाहाबाद। जनपद के प्रत्येक विद्यालयों के सीसीटीवी कैमरों को केन्द्रीयकृत करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जोड़ा जाय और सभी प्रधानाचार्य भी अपनी उपस्थिति बायोमैट्रिक पर अंकित करें। क्योंकि जुलाई माह से वेतन बायोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही निर्गत किया जायेगा।
उक्त बातें जिला विद्यालय निरीक्षक आर.एन विश्वकर्मा ने जनपद स्तरीय प्रधानाचार्यों की एक बैठक में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में अनुपस्थित प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जायेगा। समुचित कारण न होने पर संबंधित का वेतन भी अवरूद्ध किया जा सकता है। श्री विश्वकर्मा ने बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ-साथ खेलकूद, अग्रिम पंजीकरण के आवेदन सहित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त रितु सुहास ने सभी प्रधानाचार्यों से पालीथिन हटाने एवं कपड़े का झोला वितरित कराने की अपील की। जिसे शिक्षक दिवस यानि पांच सितम्बर को किया जायेगा।

Adil Ahmad

Recent Posts