Categories: Allahabad

कारोबारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा 5 गिरफ्तार

आफ़ताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद । मेजा थाने की पुलिस ने सात अगस्त की रात मेजा रोड के दवा कारोबारी की हुई हत्या मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार की सुबह ऊंचडीह चैराहे के समीप से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल बरामद किया है।
उक्त खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने शुक्रवार की शाम बताया कि दवाकारोबारी विनोद कुमार ओझा पुत्र गुरूदत्ता ओझा की हत्या के मामले में हत्या की शाजिस करने के आरोपी मो. युनूस अन्सारी निवासी कोटहा थाना मेजा और बम मारकर हत्या करने वाला विकास गौतम उर्फ कल्लू निवासी अनन्तापुर थाना मेजा एवं हत्या के समय बाइक चला रहे संतोष मिश्र निवासी अनन्तापुर थाना मेजा और बम बनाने वाला पटाखा करोबारी जावेद निवासी लेहड़ी उरूवा थाना मेजा तथा मो. हनीफ निवासी मवईया थाना को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीसी संचालक मो. हनीफ बीसी का मलिक है और जिसको पैसा दिया जाता था उसकी गारन्टी मो. युनूस लेता था। हत्या की वजह बीसी के पैसे का कर्ज मृतक लिया था, जिसे वह दे नहीं पा रहा था। जिसका मूलधन व ब्याज लेकर लगभग एक लाख रूपया हो गया था। बीसी के पैसे को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा था। पैसे की लेनदेन को लेकर विनोद कुमार ओझा की हत्या कर दी गई। पूंछताछ के दौरान यह जानकारी मिली है कि हत्या करने वाले मुख्य आरोपी विकास गौतम को महेज पन्द्रह सौ रूपये दिये गये थे। हत्या की डील कुल दस हजार रूपये में हुई थी। बम बनाने वाले आरोप को बारह सौ रूपये ही दिये गये। शेष पूरा पैसा मो. युनूस अन्सारी ने ले लिया। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
उक्त खुलासे में पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी के नेतृत्व में हत्या के बाद से ही प्रभारी निरीक्षक मेजा गजानन्द चैबे तथा उनके हमराही निरीक्षक जय प्रकाश शाही थाना मेजा, उपनिरीक्षक राकेश राय, चैकी प्रभारी मेजा रोड संतोष कुमार सिंह सहित पूरी टीम लगी रही और शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।

aftab farooqui

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

24 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

24 hours ago