Categories: Ballia

हफ्तेभर से लगातार हो रही है चोरियां, सो रही है भीमपुरा पुलिस।

 

अन्जनी राय

बलिया ।। भीमपुरा थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री के गांव इब्राहिम पट्टी से लेकर भीमपुरा बाजार तक दूकान, घर ,मंदिर ,बार (शराब की दुकान) हर जगह चोरी करके हौसला बुलंद चोरो ने चुस्तदुरुस्त कहलाने वाली भीमपुरा पुलिस की पुलिसिंग को कटघरे में खड़ा कर दिया है ।
जीहां अभी यह सप्ताह भी नही बीता कि चोरी की हैट्रिक बन गई और तो और चोरी के हैट्रिक वाले दिन चोरी की भी हैट्रिक बनाकर पुलिस की चुस्ती को तारतार करने का काम कर दिया। सोमवार को शुरू हुआ चोरी का सिलसिला मंगलवार और बुधवार के साथ तीन दिनों से गुजरने वाली हर रात चोर वार साबित हो रही है। चोरों ने अपने ग्राफ को बढ़ाते  हुए भीमपुरा थाने में चोरी की हैट्रिक मार दी। चोरों ने अपनी हैट्रिक को पूरा करने के लिए बुधवार को भीमपुरा कस्बे में स्थित मंदिर को ही निशाना बना डाला। मंदिर के दरवाजे को तोड़कर उसमे रखे दानपेटिका को ही उठा ले गए। साथ ही एक अबैध रूप से संचालित हो रहे दारू के अड्डे से भी माल को उड़ा लिया। चोरी के बढ़ते ग्राफ के बाद भी पुलिस मौन है। पुलिस की मौन क्षेत्रवासियों के लिए परेशानियों का सबब बनाती जा रहा है। भीमपुरा थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पुलिसिया हनक को धता बताते हुए चोरों ने तीसरे दिन भी बुधवार की रात को रामेश्वरधाम मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटिका को उठा ले गए।
बता दे कि सोमवार की रात इब्राहिमपट्टी बाजार में सीताराम पांडेय की दो दुकानों का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नकदी व कपड़े ,लैपटॉप, रिफाइन आदि चुरा ले गए थे। जिसकी प्रथमिकी दर्ज न करने पर थानाध्यक्ष की किरिकिरी हुई थी। दुकानदारों द्वारा जाम लगाने के बाद हरकत में आये थानाध्यक्ष ने दुकानदारों से माफी मांगते हुए खुलासे के अस्वासन देते हुए मुकदमा दर्ज किया। उसके ठीक दूसरे दिन ही मंगलवार को थाना क्षेत्र के बरनाग बसन्तपुर निवासी चंद्रभान गिरि मंगलवार की रात खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो रहे थे कि रात में अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से नकब काटकर कमरे में घुस गए और पूरे घर को खंगाल डाला।साथ ही तीन बक्से घर से दो सौ मीटर दूर धान के खेत में मिला।जिसमे अपनी बेटी की शादी के लिए रखा कपड़े, बर्तन, माला, मांगटीका, नथिया,पायल सहित चार हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिए।जब बुधवार की सुबह घर के पीछे गए तो नकब कटा देख भौचक रह गए। वही सौ मीटर दूर लाल विहारी यादव के ट्यूवेल के घर का ताला तोड़कर उसमे रखा पाइप व अन्य मशीनरी उपकरण उठा ले गए। तीसरे दिन भीमपुरा कस्बे में स्थित रामेश्वर धाम मंदिर का दरवाजा तोड़कर दानपेटिका उठा ले गए। उनका  दुःसाहस ऐसा कि मात्र 50 मीटर दूर ही दानपेटिका के ताले को तोड़कर उसमे पड़ा सारा धन लेकर चम्पत हो गए। मंदिर से दो सौ मीटर दूर गुमटी में चल रहे अबैध शराब के अड्डे पर भी हाथ साफ कर दिया। गुमटी का ताला तोड़कर उसमे रख्खा पैसा उठा ले गए लेकिन अबैध काम के चलते इसकी सूचना पुलिस को नही दी गयी। मंदिर पर चोरी की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष ने रटारटाया पंच दे मारा।

aftab farooqui

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

10 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

10 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

10 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

10 hours ago