रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :घोसी कोतवाली क्षेत्र के सरायगनेश भैसहा गांव निवासिनी एक महिला के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल से फोन करके दो लाख रुपये नकदी फिरौती मांगा जा रहा है और न देने पर पुत्रों की हत्या करने की धमकी दी जा रही है । इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र सरायगनेश भैसहा गांव निवासी पेशे से अध्यापक दूधनाथ चौहान के छोटे भाई रूपचन्द चौहान की पत्नी विमला चौहान के मोबाइल फोन पर 28जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके दो लाख रुपये नकदी की मांग करने लगा और न देने पर
इलाहबाद में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बड़े लड़के 18वर्षीय शिवशंकर चौहान या घर पर रह कर पढ़ाई कर रहे छोटे पुत्र 10 वर्षीय शिवशक्ति की हत्या करने का धमकी देने लगा । इसके बाद 28जुलाई से अब तक बीच बीच में कुछ अंतराल पर पैसे की पुनः मांग होती रही और न देने पर पुनः पुत्रों की हत्या करने की धमकी दिया जाने लगा । इससे आजिज आकर पीड़िता ने घोसी कोतवाली पुलिस का शरण लिया तो घोसी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दो लाख रुपये नकदी फिरौती मांगने एवं पुत्रों की हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही कर रही है । जबकि पीड़िता के पति बंगाल में रहकर अपने करोबार से परिवार की आजीविका संचालित करते हैं ।
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…