Categories: UP

छात्र मौत से प्रशासन के फूले हाथ पांव मौके की स्थिती को भांपते हुये पुलिस ने नामजद आरोपियो मे से तीन को किया गिरफ्तार छात्र की मौत से परिजनो का रो -रो कर बुरा हाल

हरि शंकर सोनी

सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर भूलिया में किशोर की  निर्मम  हत्या का कारण बनी पुरानी रंजिश
पुरानी रंजिश में किशोर की हत्या का रूप बदलने के लिए लाश को झाड़ी में रखकर विद्युत कनेक्शन कर दिया गया था मौके पर एडिशनल SP क्षेत्राधिकारी कादीपुर व तीन थानों की पुलिस फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड टीम पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए भेजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगापुर भुलिया निवासी शेष नारायण पांडे का पुत्र सत्यम 17वर्ष कक्षा 9 का छात्र है बुधवार को टी एच इंटर कॉलेज पलिया से पढ़कर घर आया था उसके बाद से लड़का लापता हो गया शाम को परिजन उसकी तलाश करना शुरू किए लेकिन कोई अता पता नही लगा परिजनों ने जिसकी सूचना 100 डायल को भी सूचना दी थी बृहस्पतिवार की सुबह सुशीला पत्नी शिवकुमार उसी गांव की निवासी शौच के लिए गई थी तो झाड़ में लाश देखा चिल्लाई लोग पुलिस को सूचना दिए तुरंत दोस्तपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ विश्वकर्मा अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बाद घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंच गए मृतक के परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है । मौके पर पुलिस ने गांव निवासी अमरनाथ पांडे ,महेंद्र कुमार व भोला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान व क्षेत्रधिकारी डी पी शुक्ल तथा दोस्तपुर , अखण्डनगर , कादीपुर , करौंदी की पुलिस , फोरेंसिक टीम , डॉग स्कॉयड मौजूद रहे फोरेंसिक टीम ने जांच का नमूना एकत्र किया वही डाग स्कावयड ने साक्ष्य हेतु बिजली का तार व कपड़ा का टुकड़ा आदि कब्जे में ले लिया डॉग स्कॉयड महेंद्र कुमार के घर पर सीधे पहुंचा जहां पुलिस ने बारीकी से तलाशी ली बताते चलें कि पारस पांडेय व शेष नारायन के बीच में मेड काटने को लेकर 1 माह पूर्व मारपीट हुई थी जिसमें दोनों तरफ से मुकदमा पंजीकृत भी हुआ था शेष नारायण के 3 पुत्र क्रमशः शिवम सत्यम व प्रबीन तथा पुत्री शिवानी है। हत्या से उनके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है पिता वह भाई रह रह कर वेहोश हो रहे हैं पिता परिवार की जीविका के लिए गंगापुर भुलिया में चाय की दुकान चलाता था फिलहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुलतानपुर भेज दिया है
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायनी ने पत्रकारों को बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या ही प्रतीत हो रहा है, पोस्टमास्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है सत्यम की लाश झाड़ी में होने की सूचना आग की तरह चारो तरफ फैल गयी , सभी क्षेत्रीय लोग घटना स्थल की तरफ चल दिये , घटना स्थल पर हजारों लोग मौजूद थे , और सभी लोग घटना की निंदा करते नजर आए सत्यम कुछ मन्द बुद्धि का था , लोगो का कहना था कि सत्यम से क्या किसी की दुश्मनी हो सकती है घटना स्थल से बिद्दुत तार गुजर रहा है , और उस तार से कँटिया भी लगया गया था एव वही कँटिया तार सत्यम की शरीर से भी लिपटा पाया गया , घटना स्थल पर जुटी भीड़ अपने अपने ढंग से सत्यम की मृत्यु पर कयास लगा रही थी हो चाहे जो लेकिन सत्यम की लाश देखने पर स्पष्ट कुछ कह पाना जल्द बाजी होगी पुलिस के लिए सत्यम के मृत्यु की बिबेचना आसान नही है

aftab farooqui

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

24 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

24 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

24 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

24 hours ago