यशपाल सिंह
आजमगढ़. उप मुख्यमंत्री ने मोतीलाल नेहरू इंटर कालेज रामनगर बैजाबारी में राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। बहुत से गांव पानी से घिरे हैं। हम इस समस्या का स्थाई हल निकालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि तात्कालिक रूप से सरकार इस आपदा की घड़ी में आप के साथ है। आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है। संकट के समय प्रदेश सरकार हमेशा साथ खड़ी दिखेगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करा कर मुआवजा दिया जाएगा। हमारी सरकार का प्रयास है कि कोई भी झोपड़ी में न रहे। सबके पास अपना आवास हो। इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं, फिर भी इस आपदा में यदि किसी की झोपड़ी बाढ़ से प्रभावित हुई है तो 4100 रुपये, पक्का मकान आंशिक रूप से प्रभावित है तो 520 रुपये, कच्चा मकान प्रभावित है तो 3200 रुपये और फसल का नुकसान हुआ है तो प्रति हेक्टेयर 13 हजार 500 रुपये के हिसाब से उसका आकलन कराकर मुआवजा दिया जाएगा। इस मौके पर सांसद नीलम सोनकर, जिलाध्यक्ष जयनाथ ¨सह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू, देवेंद्र ¨सह, डा. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, घनश्याम पटेल, रामपाल ¨सह, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसपी रविशंकर छवि, एडीएम प्रशासन नरेंद्र ¨सह व एडीएम राजस्व व वित्त गुरुप्रसाद गुप्ता सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता और जिलास्तरीय अधिकारी व कर्मचारी थे।
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…