यशपाल सिंह
आजमगढ़. थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी एक विवाहिता ने संदिग्धावस्था में तीन दिन पूर्व विषाक्त पदार्थ खा लिया था। विवाहिता की इलाज के दौरान गुरुवार की देर शाम अस्पताल में मौत हो गई। मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित सास को गिरफ्तार कर लिया है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र कोल्हपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र चौहान की पुत्री 26 वर्षीय अमीता चौहान की शादी अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी कृष्णा उर्फ किशन चौहान के साथ चार साल पूर्व हुई थी। वह सात माह के एक बच्चे की मां थी। परिजनों का कहना है कि आए दिन सास व ननद उससे झगड़ा करती थीं। पारिवारिक कलह के चलते उसने चार सितंबर की शाम को घर में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ता देख परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां परीक्षण के बाद डाक्टर ने उसे जब रेफर कर दिया तो परिजन शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराए थे। गुरुवार की शाम को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर पाकर मायका पक्ष के लोग भी आ गए। मृत विवाहिता की मां प्रभावती देवी ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी कि वे दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये न देने पर ससुराल के लोगों ने उसकी पुत्री को जहर खिलाकर हत्या कर दी। अहरौला थानाध्यक्ष अयोध्या तिवारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मृतका के पति कृष्णा उर्फ किशन चौहान, सास विमला देवी, ससुर विजय चौहान, ननद सीता व मीना के खिलाफ दहेज हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…