संजय ठाकुर
अंतर्जनपदीय तीन वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की मोटरसायकल सहित गिरफ्तार
मऊ : पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम द्वितीय व थाना मुहम्मदाबाद पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल लेकर आ रहे है इस सूचना पर पुलिस टीम अलाउद्दीनपट्टी ईट-भट्ठे के पास संयुक्त रूप से सघन चेकिंग शुरू किया कि आजमगढ़ रोड़ की ओर से दो मोटर साईकिल आती दिखाई दी जिनको रूकने को इशारा किया गया तो मोटर साइकिल मोड़ भागने लगे जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये वाहन चालकों को पकड़ लिया गया
पूछताछ की गयी तो एक ने अपना नाम धर्मेन्द्र राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी कुकड़ीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ जिसके कब्जे से एक मोटर साईकिल चोरी की आपचे तथा दूसरे ने अपना नाम दीपक राजभर पुत्र नन्दलाल निवासी नाजिरपुर सरया थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ बताया जिसके कब्जे से एक चोरी की हीरो होण्डा सी0डी0 डिलिक्स तथा तीसरे ने अपना नाम प्रमोद पुत्र लालचन्द्र राम निवासी हरैया थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसके कब्जे से एक चोरी की हीरो पैसन काले रंग की व एक चोरी की मोबाईल फोन बरामद किया गया। तथा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उक्त द्वारा कहा गया कि लोगो मऊ, आजमगढ़, बलिया व गाजीपुर के जनपदों से चोरी किया है। जिसका फर्जी कागज तैयार कर हम 4-5 हजार रूपये बेच देते है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 355/18 धारा 379,411 भादवि के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। तथा उक्त वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. धर्मेन्द्र राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी कुकड़ीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।
2. दीपक राजभर पुत्र नन्दलाल निवासी नाजिरपुर सरया थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।
3. प्रमोद पुत्र लालचन्द्र राम निवासी हरैया थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।
बरामदगी-
1. टीवीएस अपाचे (फर्जी नम्बर)।
2. हीरो पैसन काली रंग(फर्जी नम्बर)।
3. हीरो होण्डा सी0डी0 डिलक्स(फर्जी नम्बर)।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह थाना मुहम्मदाबाद ,उ0नि0 बी0के0 सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 अमित कुमार मिश्र स्वाट टीम द्वितीय, उ0नि0 राधेश्याम सरोज थाना मुहम्मदाबाद,एचसीपी सेनापति सिंह स्वाट टीम द्वितीय, का0 अजय यादव, का0 सुशील यादव, का0 नीरज शर्मा, का0 विवेक पाण्डेय, का0 विवेक सिंह सर्विलांस सेल, का0 सुधेन्दु दीक्षित (साईबर सेल), का0 बेद प्रकाश मिश्रा, का0 पवन कुमार भारती थाना मुहम्मदाबाद।
एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
मऊ। थाना दक्षिणटोला में वुधवार को उप निरीक्षक राम सकल यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर साई की तकिया से मु0अ0सं0 92/18 धारा 147,307,323,324,504,506 भादवि में वांछित अभियुक्त सूरज कश्यप पुत्र दुर्ग विजय निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ को गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 04 व्यक्ति गिरफ्तार, कब्जे से शराब बनाने के उपकरण व मिलावटी सामग्री बरामद-
मऊ। थाना घोसी मेंवुधवार को उप निरीक्षक चन्द्रभान सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भैरोपुर से दिनेश यादव पुत्र मदन कुमार निवासी नया टोला जुड़ानगंज (बिहार) को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण(पतीली, टिना) व मिलावटी सामग्री(यूरिया 02 किग्रा, नौसादर 02 किग्रा) बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 379/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272,273 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
अवैध शराब के साथ एक धर दबोचा
मऊ। थाना मधुबन में वुधवार को उप निरीक्षक अशोक शुक्ला मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर फिरोजपुर से राजेश वर्मा पुत्र स्व0 गजराज निवासी मर्यादपुर थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 308/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
अवैध शराब के साथ दो हिरासत में
मऊ। थाना मधुबन में आज दिनांक 26.09.18 को एचसीपी रविभूषण मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कमटा से क्रमश : योगेन्द्र यादव पुत्र इन्द्रजीत, रामसरिख पुत्र पुर्णवासी निवासीगण कमटा थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरूध्द मु0अ0सं0 309,310/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।
एक शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का डीजल पम्प व एक नाजायज रामपूरी चाकू बरामद –
मऊ। थाना मधुबन में वुधवार को उप निरीक्षक अशोक कुमार शुक्ला मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भातसराव से सूरज प्रकाश पुत्र शिवधानी निवासी गोपाल निक्सी थाना मधुबन मऊ को कब्जे से चोरी का डीजल पम्प व एक नाजायज रामपूरी चाकू बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 307,311/18 धारा 379 भादवि व 4/25 आयुध्द अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…