सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र की मुगल गार्डन कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने के मामले में उपजिलाधिकारी लोनी को दिए गए शिकायती पत्र पर कोई असर होता ना देख, बूचड़खाने के आस-पास बसी कॉलोनियों में रहने वाले दर्जनो लोगों ने थाने पर पहुंचकर उक्त बूचड़खाना संचालक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के लिए मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने प्रकरण में फुरकान कुरैशी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर बूचड़खाना संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिनमें जमालपुरा, मुगल गार्डन व गोरी पट्टी कॉलोनी आदि शामिल है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वहां कटने वाले पशुओं के अवशेष व कचरे के ढेर से आने वाली बदबू के चलते वहां से निकलना भी एक बड़ी मुसीबत बनी हुई है, जबकि वहां से आने वाली भयंकर बदबू के कारण रात के समय नींद पूरी करना भी एक पहाड़ जैसी मुसीबत बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि उक्त अवैध बूचड़खाने के संदर्भ में नगरपालिका विभाग को कई बार लिखित व मौखिक शिकायत की जा चुकी है। यहां तक की संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान भी उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए उक्त बूचड़खाना संचालक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए मांग की गई थी। मगर नतीजा वही “ढाक के तीन पात” वाली कहावत को चरितार्थ करने के अलावा और कुछ भी नजर नहीं आया।
कोतवाली पहुंचे पीड़ित पक्ष की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज
अवैध बूचड़खाना संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर नगर पालिका विभाग व उप जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के बावजूद मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो पाने से बूचड़खाने के आस-पास बसी कॉलोनी के दर्जनों लोगों ने लोनी थाने पहुंचकर अपना विरोध प्रकट किया। जहां कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार पांडे ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया और जमालपुरा कॉलोनी, लोनी में रहने वाले फुरकान कुरैशी की तहरीर पर अवैध बूचड़खाना संचालक फारूक कुरैशी निवासी मुगल गार्डन कॉलोनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। रोषित लोगों ने मामले में बूचड़खाना संचालक के विरुद्ध रासुका के तहत कार्यवाही किए जाने के लिए मांग की है।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…