Categories: MauUP

मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

मऊ :जनपद के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल एवं इण्टर कालेजों में उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश में सहायक अध्यापक/प्रवक्ता के आकस्मिक निधन, सेवाच्युत किये जाने या सेवानिवृत्त के फल स्वरूप पद रिक्त होने की स्थिति में अल्पकालिक व्यवस्था के अन्तर्गत उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी के आने अथवा 1 जुलाई से ग्रीष्मावकाश होने की अवधि तक जो भी पहले घटित हो, तक के लिए अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता के पदों पर सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता से जो 70 वर्ष की आयु पूर्ण न कर रहा हो, मानदेय के आधार पर वैकल्पित व्यवस्था के अन्तर्गत रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। रिक्त पदों का विवरण/आवेदन पत्र भरने हेु प्रारूप जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा है। इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र पूर्ण कर कार्यालय में दिनांक 29 सितम्बर,2018 तक जमा कर सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दी गयी।

मऊ : वाराणसी मण्डल, वाराणसी के अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित समस्त संगठनों/प्रकोष्ठों के सम्मानित प्रतिनिधियों को सूचित किया जाता है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा गठित अन्य पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय समिति के सचिव ज्ञानचन्द्र आई0ए0एस0 सेवानिवृत्त द्वारा अवगत कराया गया है कि समिति के मा0 सदस्य जे0पी0 विश्वकर्मा, आई0ए0एस0 अवकाश प्राप्त द्वारा दिनांक 28 सितम्बर,2018 को अपरान्ह 01:00 बजे सर्किट हाउस वाराणसी में अन्य पिछड़े वर्गो के प्रतिनिधियों से मुलाकात एवं उनके द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदनों को समिति के विचारार्थ प्राप्त किये जायेंगे। अतः समस्त अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उक्त तिथि और समय पर उपस्थित होकर अपना प्रत्यावेदन मा0 सदस्य महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने का कष्ट करें। उक्त आशय की जानकारी रितेश बिन्दल जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा दी गयी।

मऊ :वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना अन्तर्गत वित्तपोषित इकाईयों को पुरस्कार दिये जाने हेतु शासन द्वारा धनराशि आरक्षित की गयी है। अतः जनपद मऊ के मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत विगत तीन वर्ष पूर्व की स्थापित वित्त पोषित इकाईयों से आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं। दिनांक 03 अक्टूबर,2018 तक अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अन्धा मोड़ भीटी,मऊ को प्रस्तुत कर दें, ताकि पुरस्कार दिये जाने संबंधित चयन की कार्यावाही की जा सके। उक्त आशय की जानकारी ए0के0 सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा दी गयी।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

13 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

14 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

14 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

15 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

16 hours ago