फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। राजकीय महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र छात्राओं को चुनावों व उनके वोट के महत्व के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम को एसडीएम, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित महाविद्यालय प्रशासन ने भी सम्बोधित किया। सभी ने युवाओं से मतदाता बनने के लिए आवेदन करने को कहा। मंगलवार को एसडीएम सुनंदू सुधाकरन की अध्यक्षता में पटिहन रोड स्थित श्रीगुरूगोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि जो भी युवा एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष के हो रहे हैं वे मतदाता के रूप में वोटर लिस्ट में हर हाल में शामिल किये जायेंगे।
उन्होने कहा कि आप में से अगर कोई ऐसा है तो वह बिना देरी किए बीएलओ के माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर दर्ज कराए। कहा कि वोट देना आपका हक है और हर युवाओं को इसमें बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग व वोटिंग सिस्टम के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी और संविधान से भी परिचय कराया। बीइओ ओंकार सिंह ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है, केवल बीएलओ से सम्पर्क करें और आपको एक फार्म भरकर उन्हें देना होगा। रजिस्ट्रार कानूनगो चंद्रिका प्रसाद ने मौजूद बच्चों को फार्म छह उपलब्ध कराया और कहा कि वे अपने अभिभावकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। इस मौके पर कॉलेज के प्रवक्ता डा. वसीम खान, लेखपाल सर्वेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…