अंजनी रॉय
आज़मगढ़ : मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्य की जाँच को नायब तहसीलदार फूलपुर अखिलेश कुमार ने सोमवार को तहसील अंतर्गत आने वाले काई बूथो का दौरा किया और अनियमितता मिलने पर सुपरवाइसर व बीएलऒ को जमकर फटकार लगायी। नायब तहसीलदार फूलपुर अखिलेश कुमार द्वारा सोमवार को माहुल, गुमकोठी, फत्तनपुर, रैदा सहित कई बूथो पर पहुँच कर मतदाता सूची पुनिरीक्षण की जाँच की गयी। जाँच के क्रम में रैदा पहुँचे नायाब तहसीलदार अखिलेश कुमार ने वहा के बूथ संख्या 114 के शिवकुमारी वह 115 के सुशीला यादव को अनुपस्थित पाया जिस पर इन दोनो के विरुद्ध कार्रवाई संस्तुत कर उच्चतम अधिकारी को प्रेषित कर दिया। वही दूसरी तरफ जाँच हेतु गुमकोठी पहुँचने पर सन्तोष जनक कार्य न पाये जाने पर सुपरवाइसर नवनीत कुमार व बीएलऒ रविकांत को जमकर फटकार लगायी, मतदाता सूची पुनिरीक्षण में लापरवाही से नाराज़ नायाब तहसीलदार अखिलेश कुमार ने गाँव में ख़ुद घूमकर कयी नए मतदाता का फ़ॉर्म 6 भरवाया व लोगों से अपील की आपके परिवार के जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका फ़ार्म-6 भरवा कर मतदाता सूची में नाम बढ़वाना सुनिस्चित करे। नायाब तहसीलदार अखिलेश कुमार ने बीएलऒ को निर्देशित करते हुए कहा की ग्राम प्रधान, कोटेदार, सूपरवाईसर की एक संयुक्त टीम बनाकर 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरा कर चुके लोगों का फ़ार्म-6 भरवा मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करे व शिफ़्टेड व मृतक का नाम मतदाता सूची से हटाना सुनिश्चत करे।व आगे से लापरवाही पाये जाने पर करवाहि की चेतावनी भी दी। इस मौक़े पर हिमांशु कुमार, दिनेश यादव, कृष्ण कुमार, बाँटी आदि उपस्थित रहे।
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…