सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी इंद्रप्रस्थ धार्मिक श्री रामलीला कमेटी का शनिवाद को राम बारात की झांकियों का पथ संचालन किया गया। जिसमे बैंड बाजा , बग्गी सहित 45 झांकियां एक शोभायात्रा के रूप में बहुत सुंदर और आकर्षक निकाली गयी। इस राम बारात के उपलक्ष्य में गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह , लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी मावी , रामलीला के संयोजक पवन मावी , चेयरमैन संजय महावीर एवं रामलीला के डायरेक्टर सुनील एवं महासचिव शंकर शर्मा , मेला प्रभारी राजेश मावी , मेला अध्यक्ष राजेश्वर झा एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के इतिहास और भगवान राम और लवणासुर के ऊपर कथा कहकर आमजन के इतिहास को बताने का काम किया। वही सांसद वीके सिंह ने क्षेत्र की विकास एवं राम के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया और सभी आम जनता से अपील की है कि भगवान राम के आदर्शों पर चलकर अपना और अपने समाज का विकास करें और दुनिया में वसुधैव कुटुंबकम का नारा देकर के पूरी वसुधा पर बसने वाले सभी को पूरा सम्मान दे। झांकी में जनरल वीके सिंह ,विधायक नंदकिशोर गुर्जर , पवन मावी , लक्ष्मी महावीर ,हेलीकॉप्टर से राम बारात की झांकियों पर फूल बरसाकर लोनी में इतिहास रच दिया। आज से पहले गाजियाबाद में तो अलग पूरे यूपी में राम बारात के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूल नही बरसे। उन्होंने कहा कि लोनी में पहली बार ऐसा करके पवन मावी ने क्षेत्र में एक नए भाईचारा और एक नई पहल की है , ऐसा करके क्षेत्र में अच्छा संदेश देने का काम किया।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…