Categories: SpecialUP

साहब ये शिक्षक भी इतने बेहरहम हो गए कि किस तरह से मासूम बच्चे की पिटाई आप भी सुने बच्चे का दर्द तो आपके पैरों के नीचे ज़मीन खिसक जाएगी

फारूक हुसैन

लखीमपुर खीरी न्यूज़

अपने दिल के टुकड़े को गोद में उठाए जिला अस्पताल में इधर उधर भटक  रहे बाप का कलेजा किस तरह फटा जा रहा होगा इसका अंदाजा आप खुद  आपके सामने टीवी स्क्रीन पर फ्लैश हो रही।  तस्वीरों को देख कर खुद अंदाजा लगा सकते हैं पिता की बाहों में झूल  रहे  इस मासूम  को किसी  संक्रमण बीमारी के चलते  जिला अस्पताल में उपचार नहीं हो रहा है।बल्कि इसे उस सिस्टम ने मार मार कर बेहाल किया है जिस पर इसके जीवन को  सवारने की जिम्मेदारी  थी। पर हुआ कुछ इसके उलट उसी सिस्टम ने आज इस के भविष्य को अंधकार में ढकेल दिया जी हां लखीमपुर खीरी में यदि आप अपने बच्चे को  अच्छी शिक्षा देने की नियत से किसी प्राइवेट विद्यालय में दाखिला दिलाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए यहां तैनात शिक्षक  आप के मासूम को पीट-पीटकर कभी भी घायल कर सकते ताजा मामला ऑक्सफोर्ड  स्कूल जोधपुर का है जहां एक शिक्षक ने बच्चे की इस कदर बेरहमी से पिटाई की जिससे बच्चे के शरीर पर जख्म हुए तो ही साथ ही बच्चा इतना डर गया कि आज उसे कोई छूता है तो कहता है मुझे मत मारो मुझे मत मारो ऐसा  मासूम की आवाज सुन  किसी का दिल भी द्रवित  हो सकता है।

 आपको बता दें थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम मालपुर के समीप स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल में एक शिक्षक ने छात्र की उस वक्त जमकर पिटाई कर दी जब छात्र प्रार्थना खत्म होने के बाद तुरंत क्लासरूम को चला गया। महज  इतने कसूर के चलते शिक्षक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने छात्र को क्लासरूम से बुलवा कर बाहर टंकी के पास बेरहमी से पिटाई कर दी शिक्षक द्वारा की गई पिटाई  से छात्र  बेहोश हो गया सूचना पर पहुंचे परिजन अपने मासूम को लेकर घर आए जहां पर पहले तो छात्र का प्राथमिक उपचार कराया गया लेकिन हालत नाजुक देखते हुए  डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया परिजन छात्र को जिला अस्पताल लेकर आए जहां धरती के भगवान ने फिर  एक बार संवेदनहीनता की मिसाल पेश करते हुए छात्र को या कहकर घंटो तक भर्ती नहीं किया कि मामला पुलिस केस है जब पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तो शिक्षकों ने छात्र को भर्ती किया और उपचार जारी किया आपको यह भी बता दें कि छात्र इतना डरा हुआ है कि जब कोई उसे छूने की कोशिश करता है तो वह सिर्फ यही चिल्लाता है मुझे मत मारो मुझे मत मारो छात्र की ऐसी चीख पुकार सुनकर जिला अस्पताल में मरीज और  तीमारदार ओं की आँखें भी नम हो जाती हैं वहीं छात्र के मां बाप ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जबकि जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर का कहना है कि छात्र बहुत ही डरा हुआ है इसके चलते उसे भर्ती कर लिया गया है और उपचार किया जा रहा है फिलहाल प्राइवेट विद्यालयों  सरकार का अंकुश नजर नहीं आ रहा है विद्यालय के मालिक फीस के रूप में मोटी रकम वसूलते हैं और छात्रों के साथ इस तरीके की घटनाएं आम होती जा रही हैं ऐसे में सवाल है कि कैसे पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढ़ेगा इंडिया  बहरहाल लखीमपुर खीरी में प्राइवेट विद्यालय की मनमानी जारी है और अधिकारी खामोश है।

aftab farooqui

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित हुवा ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

1 hour ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

1 hour ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

6 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

6 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

7 hours ago