हरि शंकर सोनी
करौदी कला।
सरस्वती वन्दना व झँडारोहण के साथ शुरू हुई खेल प्रतियोगिता
अध्यापकों का यह कर्तव्य है कि वह छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास करें।
यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने खंड शिक्षा कार्यालय पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कहीं। श्री सिंह ने इस अवसर पर अध्यापकों से पठन-पाठन पर विशेष बल देने की बात कही। एबीएसए गुलाबचंद ने आए हुए अतिथियों व अध्यापक बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि अध्यापकों का नैतिक दायित्व होता है कि वह बच्चों को समाज व देश सेवा के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से भी मजबूत करने का प्रयास करें। एबीएसए गुलाबचंद ने बीएसए कौस्तुभ सिह को सरस्वती प्रतिमा प्रदान करते हुए बैच व कैप पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर लंबी दौड़ मेँ शिवकुमार, रितेश पाल, प्रिन्सू चौबे, अन्तिमा, कबड्डी मेँ अमन यादव, दिवाकर व गोला फेँक मे इन्द्रमणि मिश्र, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, विकास अव्वल रहे। खेलो में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह, शरद कुमार सिंह व एबीएसए गुलाबचंद ने दौड मेँ विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार उपाध्याय व रामविनय सिह ने किया व खेल प्रतियोगिता के रेफरी सँजय सिह,सँदीप सिह, विनय सिह रहे। प्रतियोगिता को महानारायण झा,रामशब्द पाठक, उमेश यादव,अमरीश मिश्रा, रामविनय सिह ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर लोकेश प्रताप सिह, विवेक नारायण झा, प्रदीप नारायण झा, विनोद पाँडेय, कृष्ण चन्द मिश्र, कमलेश सिह आदि मौजूद रहे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद प्रदेश के इकलौते दुधवा…
अनुपम राज वाराणसी: वाराणसी में छठ महापर्व और आगामी देव दीपावली के मद्देनजर शहर के…
फारुख हुसैन डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हरा कर अमेरिकी राष्ट्रपति पद का…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…