उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही सम्पूर्ण समाधान दिवस की जो मंशा है उसके अनुसार अधिकारी काम करें। इस अवसर पर जिस भी किसी समस्या की शिकायते प्रस्तुत की जा रही हैं उसका समय के अन्दर निस्तारण करें। जिलाधिकारी बुधवार को स्थानीय तहसील के सभागर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की फरियाद सुनने के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित किये। उन्होने ने यह भी कहा कि न्यायालय में विचाराधीन मामलों को कत्तई संज्ञान में न लिया जाय।
समधान दिवस परं राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अतिक्रमण जैसे मामले प्रमुख रूप से आए। उन्होंने विभागवार अधिकारियों को उनसे सम्बन्धित शिकायती पत्र सौंपते हुए गुणवत्तापरक निस्तारण की जिम्मेदारी दी। तय समय में निस्तारण नहीं होने पर वेतन बाधित करने की भी चेतावनी दी। इस महत्वपूर्ण दिवस से गायब रहे डीआईओएस का एक दिन का वेतन काटने की भी बात कही। इस समाधान दिवस पर महिलाओं की भी लम्बी कतार देखने को मिली।
इस अवसर पर तहसील क्षेत्र से तरह-तरह की समस्याएं आई। जिलाधिकारी ने हर एक फरियादी को सुनने के बाद सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत निस्तारित करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रयास हो कि भूमि विवाद या अतिक्रमण के मामले में मौका मुआयना कर ऐसा हल निकालें कि शिकायतकर्ता भी पूरी तरह संतुष्ट हो जाए। इस अवसर पर एसपी श्रीपर्णा गांगुली, सीएमओ डाॅ एसपी राय, एसडीएम राधेश्याम पाठक, तहसीलदार दूधनाथ राम गौतम, खण्ड विकास अधिकारी पीएन त्रिपाठी, सीडीपीओ सीयर सरस्वती शाक्या, सीएचसी सीयर की ओर से डा तनबीर आजम समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
मतदाता सूची की प्रगति समीक्षा आज
बिल्थरारोड (बलिया)। एसडीएम राधेश्याम पाठक की ओर से स्थानीय तहसील के सभागर में बिल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र के सभी बीएलओ, सुपरवाईजरों की बैठक आगामी 4 अक्टूबर को दो सत्र में आहूति की गयी है। तहसीलदार डीएन राम गौतम ने बताया कि भाग सं. 1 से 186 तक दिन में 11 बजे से 1 बजे तक एवं व 187 से 372 तक दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक सम्पन्न होगी। इसमें निर्वाचन कार्य में मतदाता सूची की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। तहसीलदार गौतम ने सभी से समय से भाग लेने की चेतावनी दी है।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…