अंजनी राय
बलिया :- पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अबैध शराब की तस्करी मे शराब माफियाओ व तस्करो के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे दिनांक 25.10.2018 को सायं काल 21.15 बजे रात्रि के आस पास चेकिंग के दौरान नसरथपुर नहर पर संदिग्ध अवस्था में जय प्रकाश सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी महुआरा थाना राजपुर बक्सर बिहार को बोलेरो नं0 UP54Y 2842 के साथ पकड़ा गया जिसमें 15 पेटी विभिन्न ब्रान्ड के कुल 720 शिशी व 20-20 लीटर की 03 बोतल रेक्टिफाईल स्प्रिट सहित पकड़ा गया
मौके से शराब गाड़ियो पर लोड करते व बनाते हुए चन्दन पुत्र देवेन्द्र पाण्डेय , गोपाल पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र पाण्डेय निवासीगण नसरथपुर ,राम अवध गोड़ पुत्र काशीनाथ गोड़ ग्राम निधरिया थाना फेफना , राज सिंह पुत्र स्व0 प्रेम सिंह व रेयाज उर्फ राहुल अंसारी पुत्र छोटे अंसारी निवासीगण आदर्श नगर थाना फेफना बलिया को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल 2400 शिशी (180ML) अपमिश्रित नाजायज शराब , 02 बड़े ड्रम 200 लीटर के जिसमें रेक्टिफाईड स्प्रिट जिससे शराब बनायी जा रही थी , 20-20 लीटर के 07 बाटल स्प्रिट से भरे हुए ,500 खाली शिशी 180 ML की मय ढक्कन सहित , 500 रैपर बाम्बे स्पेशल ह्विस्की ,100 रैपर ब्लू लाईन व एक बड़ा ड्रम टोटी लगा हुआ बरामद किया गया।
पुछताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद मऊ व गाजीपुर से मन्ना यादव नामक व्यक्ति से बोलेरो में भरकर शराब ले आते है तथा चन्दन पाण्डेय के घर पर उसमें और मिलावट कर अपमिश्रित नाजायज शराब बनाकर अधिक दाम में बिहार प्रान्त में बोलेरो से सप्लाई देते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रसड़ा जनपद बलिया में मु0अ0सं0 300/18 धारा 419/420/272/273 भा0द0वि0 व 60/63/72 EX ACT के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया है। फरार अभियुक्त मन्ना यादव के गिरफ्तारी हेतु टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है। अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…