अनिल कुमार
पटना : कांग्रेस पर गुजरात में बिहारियों पर हमले करवाने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कांग्रेस पर क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा “राहुल गाँधी को प्रधानमन्त्री बनाने के चक्कर में कांग्रेस अब खुल कर देश और समाज के खिलाफ काम करने पर उतर आयी है, गुजरात में बिहारियों पर हुआ हमला इनकी इसी साजिश का हिस्सा है.
रंजन ने आगे कहा “समाज में विद्वेष फैलाने की कांग्रेस की यह नीति कोई नयी नही है बल्कि कांग्रेस सात दशकों से जातिवाद और बंटवारे की राजनीति करती आई है और अब भी वह यही कर रही है. विभाजन की राजनीति के बूते वह देश की सत्ता पर साठ वर्षों तक विराजमान भी रही है और वर्ष आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस ने यही ‘गेम प्लान’ बनाया है. हिंदुओं को जातियों में बांटकर और अल्पसंख्यकों को बरगलाकर जो जातिवादी-सांप्रदायिक समीकरण बनता है, उसी के सहारे कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता का स्वाद चखने की योजना बना चुकी है. कांग्रेस का बस चले तो कर्नाटक की तर्ज पर वह हिन्दू समाज की सभी जातियों को सबको अलग-अलग धर्म की भी मान्यता दे सकती है. कांग्रेस की इस ताजातरीन हरकत से इस बात की पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में यह बिहार और पूरे देश में जाति आधारित झगड़े करवा सकती है, इसलिए बिहार की जनता से अपील है कि वह कांग्रेस और उसके सहयोगियों से संभल कर रहें और इनके द्वारा फैलाई गयी किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.”
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…