Categories: CrimeNational

देखे मौके का वीडियो जब जज के गनर ने मारी उनके पत्नी और बेटे को गोली, इलाज के दौरान हुई दोनों की मौत

आफताब फारुकी

गुरुग्राम :- जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर क्या कहा जायेगा इसको। जज साहब को गनर उनकी सुरक्षा के लिए मिला होगा मगर उसी गनर ने गोली मार कर उनकी पत्नी और बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी गनर को हिरासत में ले लिया है और पूछ ताछ जारी है। अभी तक गनर ने गोली मारने के कारण नही बताये है। यही नहीं मौके पर गिरफ़्तारी के प्रयास में गनर ने थाना प्रभारी पर भी गोली चला दिया था। वह तो बेहतर था कि गोली थाना प्रभारी को नही लगी और वह बाल बाल बाख गये

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार अडिशनल सेशंस जज कृष्ण कांत शर्मा सेक्टर-49 स्थित आर्केडिया मार्केट में शनिवार को किसी कार्य से आये हुवे थे इसी दौरान जज के गनर ने उनकी पत्नी रितु और बेटे धुव्र को दोपहर करीब 3.30 बजे गोली मार दी थी। दिन के उजाले में बाजार में मौजूद अच्छी खासी भीड़ के सामने ही जज की पत्नी और बेटे को गनर ने गोली मारी गई। आरोपी कॉन्स्टेबल की पहचान महिपाल (32) के रूप में हुई है और उसे घटना के कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

इस घटना के एक चश्मदीद अमित ने बताया कि वह छोले कुल्चे खाने के लिए मार्केट में रुके थे। उसी दौरान उन्होंने सड़क के दूसरी ओर महिला (जज की पत्नी) के चिल्लाने की आवाज सुनी। उधर देखा तो एक पुलिसकर्मी महिला को थप्पड़ मार रहा था। 3-4 थप्पड़ मारकर वह महिला के बाल खींचने लगा। अमित ने रेहड़ी वाले को रुपये दिए, तभी गोली की आवाज आई। उन्होंने देखा कि पुलिसकर्मी ने महिला को दो गोलियां मारीं, जिसके बाद वह नीचे गिर गईं।

अमित के मुताबिक, इसके बाद सिपाही पीछे घूमा और एक लड़के (जज के बेटे) से हाथापाई की। लड़के ने भी बचने के लिए पुलिसकर्मी से हाथापाई की। इसी दौरान सिपाही ने हाथ में मौजूद पिस्टल से उसके सिर में ही गोली मार दी। एक-एक कर 3 गोलियां मारी गईं, जिससे लड़का भी नीचे गिर गया। दोनों के नीचे गिरने पर पुलिसकर्मी कार को पीछे लाया। उसने लड़के को खींचकर कार में डालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ। इस दौरान वह लगातार बड़बड़ा रहा था और गाली दे रहा था। दो नाकाम कोशिशों के बाद वह कार के साथ फरार हो गया लेकिन बाद में पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही।

घटनास्थल से महिपाल के जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने ध्रुव के पास पहुंचने की हिम्मत जुटाई। भीड़ में से कुछ लोग जख्मी रितु और ध्रुव की मदद के लिए आगे आए। लोगों ने ध्रुव के सिर पर कपड़ा बांधकर बह रहे खून को रोकने की कोशिश की। इसके बाद दोनों घायलों को नजदीकी पार्क अस्पताल में ऐडमिट कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दोनों का दाहसंस्कार कल हिसार में किया जाएगा।

आरोपी महिपाल ने अभी तक इस घटना के पीछे का कारण नहीं बताया है। इस बारे में डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम सुलोचना गजराज ने कहा, ‘आरोपी गनमैन से पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया जा सकता है। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि गनर ने जज की पत्नी और बेटे को गोली क्यों मारी।’

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

7 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

8 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

12 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

12 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

13 hours ago