विकास राय
गाजीपुर जनपद के प्रसिद्ध शिशु एवम बाल रोग विशेषज्ञ डा राजेश राय .आप राज नर्सिंग होम गाजीपुर के निदेशक है।आप की धर्म पत्नी डा रजनी राय एक कुशल स्त्री रोग विशेषज्ञ है।आप दोनों ने गाजीपुर जनपद के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुबिधा उपलब्ध कराने का एक सपना वर्षों पूर्व देखा था। वह सपना अब हकीकत के धरातल पर साक्षात साकार रूप ले लिया है। वर्तमान में आपके नर्सिंग होम में हर अत्याधुनिक ब्यवस्था उपलब्ध है। हर रोग के कुशल चिकित्सक भी आपके हास्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे है।
आपके हास्पिटल में प्रत्येक बुधवार को सुबह साढे सात बजे से शाम साढे सात बजे तक उपस्थित सभी डाक्टर रोगीयों की निःशुल्क जांच करने के पश्चात उचित परामर्श देते है।यह सुबिधा गाजीपुर जैसे जनपद के लिए आपके हास्पिटल के द्वारा दी गयी एक बहुत ही सराहनीय एवम अनुकरणीय पहल है।गाजीपुर जनपद के दूर दराज के क्षेत्र के मरीज किसी प्राइवेट हास्पिटल में जितनी फीस देंगे उतने में वह आराम से अपने घर से गाजीपुर पहुंच कर चिकित्सक से जांच एवम उचित सलाह लेने के बाद अपने घर पहुंच सकते है।यह सुबिधा प्रत्येक बुधवार को यहां आने वाले सभी मरीज के लिए है।
एक चिकित्सक के रूप में आप बहुत ही जिंदादिल एवम बहुमुखी प्रतिभा के धनी ब्यक्ति है।आप के अंदर समाजसेवा एवम मानवीय गुण विद्यमान है।आपके द्वारा गाजीपुर जनपद के अलग अलग स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का भी आयोजन किया जाता है।उन कैम्पों में आप पति पत्नी के द्वारा जांच परामर्श एवं दवा का वितरण भी किया जाता है।मां कष्ट हरणी धाम करीमुद्दीनपुर में भी चैत्र नवरात्रि में कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें हर रोग के विशेषज्ञ उपस्थित रहे।आप दोनों की लगन .मेहनत एवम आपकी ब्यवहार कुशलता से ही राज नर्सिंग होम निरन्तर प्रगतिशील है।
अजीत शर्मा वाराणसी: वाराणसी में गैंगरेप की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई…
तारिक आज़मी वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अपने मातहतो पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश…
तारिक आज़मी वाराणसी: नफरते लाख अपने पाँव पसार रही है। मगर इसी समाज में आज…
तारिक खान डेस्क: कर्नाटक के कोडागू जिले से पांच साल पहले हुई एक महिला की…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी जिले में वक्फ बोर्ड की 1635 संपत्तियों में 406 सरकारी जमीन…
ए0 जावेद वाराणसी: बीती रात लालपुर पांडेयपुर थाना खतरा में एक युवक को गोली मार…