Categories: MauUP

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू. मा.) शिक्षक संघ कार्यकारणी की बैठक संपन्न, हुवे महत्वपुर्ण फैसले

रूपेंद्र भारती

घोसी/मऊ : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू. मा.) शिक्षक संघ जनपद-मऊ के जिला कार्यकारिणी की बैठक ब्लॉक संसाधन केन्द्र/जू.हा.स्कूल घोसी पर जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3-4 दिसम्बर 2018 को होने वाले जनपदीय अधिवेशन/निर्वाचन के पूर्व 3 नवम्बर 2018 तक ब्लॉकों के अवशेष निर्वाचन अवश्य कर लिया जाय।

फतहपुर मण्डाव- निर्वाचन 21 अक्टूबर 2018 को जू. हाई स्कूल मधुबन, दोहरीघाट- 31 अक्तूबर 2018 को जू. हाई स्कूल सूरजपुर, बडरांव- 1 नवम्बर 2018 को जू. हाई स्कूल खानिगह, रतनपुरा-2 नवम्बर 2018, जू. हाई स्कूल गाढ़ा, कोपागंज-3 नवम्बर 2018 को जू. हाई स्कूल कन्या विद्यालय कोपागंज पर होना सुनिश्चित है। इसके पूर्व शतप्रतिशत सदस्यता ब्लॉक स्तर पर करते हुए कोटा मनी एवं डेलीगेट सूची 3 नवम्बर 2018 तक अवश्य जमा कर दें। ताकि तत्काल उसे जनपद स्तर पर प्रकाशित किया जा सके।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि संगठन का निर्माण शिक्षक समस्याओं के निदान के लिए किया गया है। यदि शिक्षक समस्याओं से जूझेगा तो निश्चय ही शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित होगी। शिक्षकों का अनावश्यक शोषण एवं उत्पीड़न बन्द किया जाए। समाज को बदलना एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा प्रमुख दायित्व है और हम इसके लिए कटिबद्ध हैं, किन्तु हमारी समस्याओं का निदान भी ससमय अवश्य कर दिया जाय। साथ ही जनपदीय अधिवेशन 3-4 दिसम्बर 2018 को बी.आर. सी./जू. हाई स्कूल घोसी पर होना है। जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के आधार पर अधिकारियों द्वारा शिक्षको पर कार्यवाही किया जाना शिक्षक हित में नही है, इसे तत्काल बन्द किया जाय। जिलाउपाध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि शिक्षकों का चयन वेतनमान तत्काल लगाया जाय।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री अनवारुलहक ने किया। इस अवसर पर रिजवान अहमद, शकील अहमद, प्रसेनजित गौतम, सुरेश राम, तपेश्वर राम, जयप्रकाश, रामानन्द यादव, राकेश यादव, सुमन, कमला प्रसाद, एखलाक अहमद आदि उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

14 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

14 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

18 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

19 hours ago