Categories: Religion

जमालपुर में निकला चेहलुम पर ताज़िया का जुलूस, राजू व ऋषि पांडेय ने की नौहाख्वानी

सुशील कुमार

घोसी मऊ। स्थानीय तहसील के जमालपुर विकमपुर में रविवार की सुबह 9 बजे शोहदा ए कर्बला के चेहलुम के सिलसिले से ताज़िया का जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर तक़रीर करते हुए मौलाना सैय्यद मसूदूल हसन ने कहा कि इमाम हुसैन (अ) की शहादत के बाद वो बीबियाँ सिर्फ इस लिए नहीं सोईं कि दीने इस्लाम की तकदीर जागती रहे।

इमाम हुसैन के परिवार वालों को कांटेदार रास्तो से सिर्फ इस लिए गुज़र गयीं कि शरीयते मोहम्मदी के पांव ज़ख्मी न हो। क़ैद इस लिए हुईं के इंसानियत आज़ाद रहे । वही बीबियाँ क़ैद खाने से एक साल बाद रिहा होकर नवासा ए रसूले खुदा (स) इमाम हुसैन (अ) का चेहलुम मनाने कर्बला पहुची। जैसे ही जनाबे ज़ैनब भाई हुसैन की कब्र के करीब पहुचती हैं अपने आप को अमारी से गिरा दिया और भाई की लहद तक घुटनो के बल गयीं कहा भाई तेरी अमानत सकीना को

ज़िंदान ए शाम में छोड़ के आयी हु ऐ भईया ये ज़ैनब बहुत शर्मिंदा है।
असीरान ए कर्बला घोसी ने दर्द भरा नौहा पढ़ा

मैं क़ैद ए शाम से मिलने को आई हूं भईया
गले लगा लो फलक की सताई हु भईया

नौहाख्वा राजू पांडेय और ऋषि पांडेय ने भी नौहा पढा

उठो उठो भईया तेरी ज़ैनब लहद पे आयी है।
जिसे सुनकर उपस्थित लोगों की आँखें नम हो गयीं।

इस अवसर पर अंजुमन ज़ुल्फेकारिया जमालपुर, अंजुमन गुलशन ए अब्बास शाहगंज भादी, अंजुमन इमामिया क़दीम रजिस्टर्ड कोपागंज, अंजुमन तंज़ीमुल हुसैनी, अंजुमन पैग़ाम ए हुसैनी जौनपुर आदि अंजुमनों ने नौहा व मातम किया।

जुलूस का संचालन साग़र आज़मी एवं मौलाना सैय्यद आबिद अली ने किया। इस अवसर पर मौलाना शफ़क़त तक़ी, मौलाना मोहम्मद आदिल अकबरपुर, मौलाना सैय्यद कल्बे हसन, ज़मानत अब्बास, मोहम्मद दानिश, जावेद हैदर, तस्वीर असग़र, मो खुशनूद, हैदर मेहंदी, शाहनवाज़ हुसैन, मोहम्मद हैदर, मो शाहिद, सिबे हसन, मीसम अब्बास, अज़हर, रुस्तम अली, मो फ़ैज़ आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago