आफताब फारुकी
इस्लामी शिक्षा और शरीयत पर अब तक दुनियाभर के सैकड़ों सेलिब्रिटी लोगों ने भरोसा जताया है और मुसलमान होगए हैं,जिनसे जब उनके इस्लाम धर्म क़ुबूल करने का कारण जाना जाता है तो इस्लामी शिक्षा की खूबसूरती और भरोसा उनके क़ुबूल इस्लाम का कारण बनता है। अंतिम संदेष्टा हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैयही वसल्लम की शिक्षा की खूबियों को देखकर इस्लाम अपनाते हैं,
इस बार आयरलैंड की रहने वाली विश्व विख्यात गायिका सीनीद ओ कोनोर, (Sinéad O’Connor) ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है और अपना नाम, शोहदा डेविड रखा है।ओ कोनोरे को नब्बे के दशक में Nothing Compares 2 U, गाने से विश्व ख्याति मिली थी। आयरिश पोस्ट के अनुसार ओ कोनोर ने अपने ट्विटर पेज पर एलान किया है कि वह कैथोलिक ईसाई धर्म छोड़ कर इस्लाम स्वीकार कर रही हैं।
ओ कोनोर ने अपने ट्विट में कहा है कि मैं इस्लाम धर्म स्वीकार करके गर्व का आभास कर रही हूं और धर्म का ज्ञान रखने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वाभाविक गंतव्य है, सभी पवित्र ग्रंथ इस्लामस्वीकार करके गर्व का आभास कर रही हूं और धर्म का ज्ञान रखने वाले किसी भी व्यक का रास्ता दिखाते हैं जिसकी वजह से अन्य सभी ग्रंथ अनावश्यक हो जाते हैं।
51 वर्षीय आयरिश गायिका ने कहा है कि वह अपना नाम भी बदल रही हैं और अब से उनका नाम ” शोहदा डेविड” होगा। उन्होंने अपने इस नये नाम से ट्विटर पर एकाउंट खोला है और उसमें पर्दे के साथ अपना फोटो पोस्ट किया है।
समस्त इनपुट साभार वर्ल्ड मीडिया टाइम्स
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…