Categories: National

बागपत क्षेत्र से आने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए मंडोला के किसानों ने सुनाया फरमान

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी खेकड़ा बागपत से आने वाले गंदे जलभराव की पहाड़ जैसी समस्या से दुखी आ चुके नवादा गांव के ग्रामीणों को उक्त समस्या से निजात दिलाने के लिए अब मंडोला के सत्याग्रह आंदोलनकारी किसानों ने कमर कसली हैं। जिन्होंने नवादा गांव में आने वाले प्रदूषित पानी को बागपत जिले में ही रोक देने का फरमान जारी कर दिया है। जो आज (रविवार के दिन) 1 बजे उसे रोकने के लिए कूच करेंगे।

बता दे कि लोनी गाजियाबाद क्षेत्र के गांव नवादा में बागपत क्षेत्र के खेकड़ा से आने वाले प्रदूषित पानी के कारण वर्षों से आफत झेलते हुए आ रहे वहां के ग्रामीण नगरीय जीवन यापन करने को मजबूर है। हालात यह है कि जल की स्थिति ऐसी बन चुकी है कि वह पीने योग्य की बात तो दूर कपड़े धोने के योग्य भी नहीं रहा है। किसानों की खेती बुरी तरह प्रभावित है, दुधारू पशु की हालत बिगड़ चुकी, हालात ऐसे है कि यह जहरीला प्रदूषित पानी अब से पहले अनेक पशुओं को लील चुका तथा अनेक बार उसमें युवकों के शव पड़े मिल चुके हैं। इस तरह गांव के लोगों को अपना जीवन यापन करना एक बड़ी मुसीबत बन चुकी है। यही कारण है कि उक्त पहाड़ जैसी समस्या के चलते अनेक परिवार वहां से प्लान कर चुके हैं। मगर एक बड़ी संख्या ऐसे ग्रामीणों की है जो गांव छोड़कर कहीं दूसरी जगह बसने की स्थिति में नहीं है।

शिकायत पर मिले हमेशा कोरे आश्वासन

उक्त गंभीर प्रकरण में ग्रामीणों द्वारा अनेक बार अधिकारियों से मौखिक व लिखित शिकायत की जा चुकी है। जिन्हें समस्या के समाधान के लिए आश्वासन तो मिला मगर नतीजा वही “ढाक के तीन पात” वाली कहावत को चरितार्थ करने के अलावा और कुछ भी नहीं निकल सका। यहां तक की तत्कालीन विधायक द्वारा मामला लखनऊ विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाया जा चुका। मगर उसके बावजूद आज तक भी समस्या जो की त्यों बनी हुई है।

मंडोला के किसानों ने लिया निर्णय

नवादा गांव के ग्रामीणों की समस्या को लेकर अब मंडोला में धरनारत किसान गंभीर हो चले हैं। जिन्होंने उक्त संदर्भ में आपसी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि रविवार, यानी कि आज हजारों की संख्या में महिला व पुरुष किसान ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी लेकर कूच करेंगे और गंदे पानी को बागपत क्षेत्र की सीमा में ही रोक देंगे।

pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

2 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

3 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

6 hours ago