Categories: MauUP

तहसील दिवस पर प्राप्त आवेदनों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्धता के साथ करे – जिलाधिकारी

संजय ठाकुर

मऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता पर सम्पूर्ण समाधान दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में सदर तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गाॅवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित करें।

उक्त अवसर पर 121 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 02 आवेदन का निस्तारण कर दिया गया। सुनील कुमार पुत्र हरिराम ग्राम-मानिकरपुर द्वारा आवास के सम्बन्ध में, हरिकेश पुत्र विशुनी ग्राम राघोपट्टी द्वारा पट्टे की जमीन असंक्रमणीय को संक्रमणीय कराने के सम्बन्ध में, शिवबदन पुत्र शिवनाथ ग्राम अरदौना द्वारा बटवारा के सम्बन्ध में, विरेन्द्र चैहान पुत्र जगरनाथ चैहान ग्राम ठकुरमनपुर द्वारा गलत रिपोर्ट के सम्बन्ध में,विजयन्ती देवी पत्नी राकेश कुमार ग्राम नसीराबाद कला द्वारा विवादित भूमि में बोरिंग कराने के सम्बन्ध मंे, लक्ष्मी पत्नी गंगा प्रसाद ग्राम भैरासोफीपुर द्वारा पैमाइस के सम्बन्ध में, अमीत कुमार पुत्र रमाशंकर प्रसाद ग्राम फैजुल्लाह द्वारा नव निर्माण कराने के सम्बन्ध में, रामबचन पुत्र सुखराम ग्राम ढोलवन द्वारा अवैध कब्जा के सम्बन्ध मे, किशन कुमार पुत्र सुमेर राम द्वारा कब्जा करने के सम्बन्ध, देवनाथ राजभर पुत्र चैथी ग्राम ख्वाजजहांपुर द्वारा अवैध कब्जा के सम्बन्ध में प्रर्थना पत्र दिया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

3 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

3 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

4 hours ago