आदिल अहमद
डेस्क. भाजपा को झटके पर झटके लग रहे है. आज राहुल गाँधी के मध्य प्रदेश दौरे के दौरान भाजपा को एक बड़ा झटका मिला है. राहुल की दतिया यात्रा के दौरान जिले में भाजपा की रीढ़ कहे जाने गुरुदेव शरण गुप्ता ने अचानक राहुल गांधी के समक्ष पहुंच कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली.
राजनीति क्षेत्र में गुरुदेव शरण गुप्त की पहचान एक नि:स्वार्थ भाजपा नेता के रूप में रही है. वह एक बार भाजपा में जिलाध्यक्ष जरूर रहे लेकिन कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा, कभी टिकट भी नहीं मांगा. इसके वाबजूद उन्हें भाजपा में किंगमेकर कहा जाता है. दरअसल, वह वह एक समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता कहे जाते हैं. सूत्रों के अनुसार उनके पार्टी छोड़ने की खबर ने कुछ ही मिनटों के भीतर भाजपा में भोपाल तक हलचल मचा दी है.
आपको बताते चले कि इस दौरान अंचल के एक प्रमुख ज्वेलरी संस्थान के संचालक राधेलाल अग्रवाल ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली. वह जिले के सेंवढ़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल और दतिया नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल (भाजपा) के चाचा हैं. राधेलाल अग्रवाल के भाई और प्रदीप अग्रवाल के पिता गुलाब चन्द्र अग्रवाल भी पूर्व में दतिया से जनसंघ (अब भाजपा) से विधायक रहे हैं.
नगर में चर्चा हो रही है कि, यदि प्रदीप अग्रवाल को पुन: भाजपा से प्रत्याशी न बनाया गया तो चुनाव तक पूरा अग्रवाल परिवार ही कांग्रेस में शामिल हो सकता है.राहुल गांधी की सोमवार की यात्रा ने भाजपा में ही नहीं बल्कि, बहुजन समाज पार्टी में भी बड़ी सेंध लगाई है. सेंवढ़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण शर्मा के पति बसपा के प्रतिष्ठित सवर्ण नेता बांके बिहारी शर्मा ने भी उनके समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ले ली, उनकी पत्नी भी इस मौके पर साथ रहीं. शर्मा को कमलनाथ ने पार्टी में शामिल किया.
बिना शर्त आये कांग्रेस में ये नेता
गुरुदेव शरण गुप्ता, राधेलाल अग्रवाल और बांके बिहारी शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि ये सभी नेता बिना शर्त पार्टी में आए हैं, इनमें से किसी ने भी न कोई शर्त रखी और न कोई विधानसभा चुनाव का टिकट मांग रहा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने किया राहुल से मुलाकात
मालूम हो कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव अभियान समिति संयोजक ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद भूरिया, प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक वाबरिया, प्रदेश की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मांडवी चौहान जैसे वरिष्ठ नेता भी दतिया पहुंचे.
स्थानीय नेताओ ने किया राहुल से मुलाकात
दतिया पहुंचने पर राहुल गांधी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का पूर्व गृहमंत्री महेन्द्र बौद्ध, पूर्व विधायक शिवचरण पाठक, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक दांगी, छात्र इकाई अध्यक्ष अभिषेक तिवारी तथा मुरारी लाल गुप्ता, राजेश दांतरे, दामोदर यादव, सूर्यप्रताप सिंह, नरेन्द्र गुर्जर, डॉ अटल शर्मा एवं अनूप पाठक आदि हजारों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर स्वागत किया.
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…
आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…
आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…
तारिक खान डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई…