आदिल अहमद
डेस्क (पटना). चुनावों के मद्देनज़र बिहार के सीट पर अब जोड़ तोड़ के लिये एनडीए में सुगबुगाहट तेज़ हो गई है। इस क्रम में आज केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान से मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा की।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) अध्यक्ष ने अपने आवास पर पासवान से मुलाकात की और सीट शेयरिंग को लेकर विचार-विमर्श किया। कुशवाहा इससे पहले बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव से भी मिले और कहा कि वह बिहार में अपनी लोकसभा सीटों की ‘कुर्बानी’ देने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सहयोगी पार्टियों से की गई अपील मानने के लिए तैयार हैं।
कुशवाहा ने पिछले हफ्ते आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकलें थीं कि वह एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि वह बिहार में लड़ने के लिए सीटों की ‘सम्मानजनक’ संख्या चाहते हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि सीट बंटवारे को लेकर अंतिम समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने संकेत दिए कि वह बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए का हिस्सा बने रह सकते हैं।
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से बीजेपी, एलजेपी और आरएलएसपी ने 30, सात और तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और क्रमश: 22, छह और तीन पर जीत दर्ज की थी।हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने से सीट शेयरिंग को लेकर नई व्यवस्था बनी है। पिछले हफ्ते अमित शाह ने घोषणा की थी कि बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कुशवाहा और पासवान को सीटों का ‘त्याग’ करने के लिए कहा था।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…