Categories: Politics

अन्य दल को भारी पड़ सकता हैं, सपाइयों का जोशो – जुनून

जीतेन्द्र कुमार

कौशाम्बी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री करोड़ो दिलो की धड़कन माननीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार बूथ तथा सेक्टर अध्यक्षों की कौशाम्बी के तीनों विधानसभा के अध्यक्ष की मीटिंग करा बूथ को मजबूत बनाने के लिए एक बैठक बुलाई गई। जिसमें सभी सम्मनित , पदाधिकारी, विधान सभा चायल समाजवादी पार्टी के सभी नेता विधानसभा, बूथ अध्यक्ष, व कार्यकर्ताओं ने मूरतगंज स्थित गेस्ट हाउस में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्तओ के साथ बैठक की।

इस दरमियान कौशाम्बी के सपा अध्यक्ष खड़क सिंह पटेल व पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संम्पन। पूर्व विधायक आसिफ जाफरी ने 2019 के चुनाव के लिए जी जान से जुटने के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओ से अपील की। वही पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने सूबे की सरकार पर निशाना साधते हुए,कहाँ कि- प्रदेश में जंगलराज कायम है।

अशोक यादव ने भाजपा सरकार व प्रशासन पर उंगली उठाते हुए कहा कि 5 साल पूरा होने वाला है , और वर्तमान में देखा जाए तो केवल जुमलेबाजी करती है। मुजरिम को छोड़ निर्दोषो को फर्ज़ी एनकाउंटर में शूट कर दिया गया। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार में कोई नियम का पालन नही हुआ। विकास के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार में खुले राह गुंडई हो रही है, और ये गुंडई कत्तई नही बरदास्त की जाएगी।

मिशन 2019 में समाजवादी के साथ देश का हर एक युवा खड़ा है । इस सरकार को उखाड़ कर फिर से समाजवादी पार्टी एक नया हिंदुस्तान बनाएगी। बैठक में अशोक यादव, देवेंद्र सिंह उर्फ राजू यादव, नीरज पाल, राकेश यादव, कप्तान यादव, आसिफ जाफरी, राजू पटेल(धन्नी) , पप्पू यादव, गनेश पासी, धनराज यादव , चंद्रजीत यादव, खड़ग सिंह पटेल (जिलाध्यक्ष) विकराल यादव , मो. इब्राहिम, मानसिंह यादव( बोरींग मिस्त्री), राजू मंसूरी चन्द्रबली पटेल, शरद यादव , चन्द्रजीत यादव, गया पासी, अवैस हसन,कैलाश केशरवानी (चेयरमैन) ,सईद जाफरी, कैलाश केशरवानी, कल्लू यादव, कैलाश पटेल, राजेन्द्र सेन , मोहम्मद आरिफ उर्फ राजू, मोहम्मद फैज़ी, राजू यादव , तमहीद अहमद उर्फ मुन्ना चाचा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

5 hours ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

5 hours ago

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

8 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

8 hours ago