हरिशंकर सोनी
कादीपुर (सुल्तानपुर) साहब अगर सफाई देखना है और स्वच्छ भारत मिशन को ऊंचाई पर पहुंचाना है तो कादीपुर नगर पंचायत पर भी एक बार नजर डालें स्वच्छता मिशन को पलीता लगा रहा है. कादीपुर नगर पंचायत स्वच्छता अभियान को सरकारी दफ्तर से लेकर नगर पंचायत के वार्डों गलियों मोहल्लों में गंदगी का राज प्रधानमंत्री नरेंद्र के स्वच्छता मिशन को लगा रहे हैं पलीता, सच देखे तो कागजों पर दौड़ रहा है स्वच्छ भारत मिशन का सपना
नाली में भरे हुए गंदे पानी की बदबू से लोगों का जीना हुआ दुश्वार उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नाली तो लगभग कई महीनों से साफ नहीं जबकि तहसील के जिम्मेदार अधिकारी की नजर पढ़ती ही नहीं या मामले को देख कर नजरअंदाज कर दिया जाता है यह तो अधिकारी ही बता पायेगे. अधिकारियों के द्वारा अस्पताल व तहसील के गंदगी की चपेट में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर का भी बुरा हाल है परिसर में कूड़े का ढेर व गंदगी के चलते संक्रमण रोक का बढ़ रहा खतरा गंदगी के रहते मरीज भी परेशान हो रहे हैं अस्पताल परिसर के दंत विभाग के पीछे कुडों को इकट्ठा करके आग लगा दिया जाता है जिस से संक्रमित धुआं अस्पताल परिसर में भर जाता है और विभाग आंख मूंद तमाशा देख रहा है
तहसील परिसर में लगे फ्रीजर के आसपास पान खाकर थूकने वह गंदगी का लगा अंबार वहीं पर सफाई कर्मियों को कूड़ा उठाने की फुर्सत नहीं वहीं पर अगर देखा जाए चाहे वह तुलसी नगर हो चाहे राजेंद्र नगर हो चाहे शास्त्री नगर हो टूटी हुई पटिया खुले हुए नाली दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते हुए आखिर कब जागेगा नगर पंचायत के आला अधिकारी हद तो तब हो गई जब जिला अधिकारी विवेक कुमार एडीएम प्रशासन अमरनाथ राय क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम नगर पंचायत के ईओ इंद्र प्रताप नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा लगवाया गया होल्डिंग, स्वच्छ कादीपुर सुंदर कादीपुर के नीचे कूड़े के ढेर से पटा उसी के ऊपर होर्डिंग को टंगवा दिया
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…