Categories: Special

स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगता नगर पंचायत कादीपुर

हरिशंकर सोनी

कादीपुर (सुल्तानपुर)  साहब अगर सफाई देखना है और स्वच्छ भारत मिशन को ऊंचाई पर पहुंचाना है तो कादीपुर नगर पंचायत पर भी एक बार नजर डालें स्वच्छता मिशन को पलीता लगा रहा है. कादीपुर नगर पंचायत स्वच्छता अभियान को सरकारी दफ्तर से लेकर नगर पंचायत के वार्डों गलियों मोहल्लों में गंदगी का राज प्रधानमंत्री नरेंद्र के स्वच्छता मिशन को लगा रहे हैं पलीता, सच देखे तो कागजों पर दौड़ रहा है स्वच्छ भारत मिशन का सपना

जनपद के कादीपुर तहसील क्षेत्र के लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर गली मोहल्लों मैं लगा गंदगी का अंबार गंदगी बनी जगह-जगह कूड़े का ढेर नगर पंचायत का चाहे वह सरकारी दफ्तर हो तहसील ब्लाक मुख्यालय के साथ नगर पंचायत कार्यालय भी गंदगी की चपेट में है मलिन बस्तियों में नाली का निर्माण ना होने से गंदा पानी मार्गो पर बहता है बावजूद इसके जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही है

इस गन्दगी के साथ ही लोगों को संक्रमण बीमारियों का भी खतरा बढ़ रहा है चाहे वह अस्पताल हो चाहे तहसील परिसर या सार्वजनिक स्थल बस अड्डा या नगरों की साफ सफाई नग्न है. नगर पंचायत कादीपुर भी इसकी गिरफ्त में सरकारी परिसरों में सफाई कर्मी जहां कूड़ा नहीं उठाते जहां पर कूड़ा डंप करते हैं वहां पर महीनों पड़े रहते हैं कूड़े जिनके चलते बदबू लोगों को परेशान कर रहे हैं यह बात अलग है कि जिम्मेदार अधिकारियों को साफ सफाई की कोई फिक्र नहीं है सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ा कर स्वच्छ कादीपुर सुंदर कादीपुर दिखाने की होड़ मची हुई है

नाली में भरे हुए गंदे पानी की बदबू से लोगों का जीना हुआ दुश्वार उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नाली तो लगभग कई महीनों से साफ नहीं जबकि तहसील के जिम्मेदार अधिकारी की नजर पढ़ती ही नहीं या मामले को देख कर नजरअंदाज कर दिया जाता है यह तो अधिकारी ही बता पायेगे. अधिकारियों के द्वारा अस्पताल व तहसील के गंदगी की चपेट में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर का भी बुरा हाल है परिसर में कूड़े का ढेर व गंदगी के चलते संक्रमण रोक का बढ़ रहा खतरा गंदगी के रहते मरीज भी परेशान हो रहे हैं अस्पताल परिसर के दंत विभाग के पीछे कुडों को इकट्ठा करके आग लगा दिया जाता है जिस से संक्रमित धुआं अस्पताल परिसर में भर जाता है और विभाग आंख मूंद तमाशा देख रहा है

तहसील परिसर में लगे फ्रीजर के आसपास पान खाकर थूकने वह गंदगी का लगा अंबार वहीं पर सफाई कर्मियों को कूड़ा उठाने की फुर्सत नहीं वहीं पर अगर देखा जाए चाहे वह तुलसी नगर हो चाहे राजेंद्र नगर हो चाहे शास्त्री नगर हो टूटी हुई पटिया खुले हुए नाली दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते हुए आखिर कब जागेगा नगर पंचायत के आला अधिकारी हद तो तब हो गई जब जिला अधिकारी विवेक कुमार एडीएम प्रशासन अमरनाथ राय क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम नगर पंचायत के ईओ इंद्र प्रताप नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा लगवाया गया होल्डिंग, स्वच्छ कादीपुर सुंदर कादीपुर के नीचे कूड़े के ढेर से पटा उसी के ऊपर होर्डिंग को टंगवा दिया

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago