Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

संत रंजीत सिंह मेमोरियल एकेडमी में मनाया गया दीपावली उत्सव

फारुख हुसैन

बिजुआ-खीरी। बसही अग्गर खुर्द स्थित, संत रंजीत सिंह मेमोरियल एकेडमी में दीपावली उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। साथ ही कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें कक्षा नर्सरी से प्रथम बच्चों के बीच दीया का चित्र बनाकर रंगने की प्रतियोगिता व कक्षा दो से पांच तक के विद्यार्थियों के बीच दीया सजाओ प्रतियोगिता एवं कक्षा छ: से आठ के बच्चों के लिए बंदनवार बनाओ प्रतियोगिता तथा कक्षा नौ से दस तक के विद्यार्थियों के बीच थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के अधिक से अधिक बच्चों ने प्रतिजिताओ में भाग लेकर अपनी योग्यताओं का भरपूर प्रदर्शन किया।

बता दे इन प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से आरज़ू प्रथम स्थान पर, विराज कुमा द्वितीय स्थान पर, एवं विनय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। तथा कक्षा एलकेजी से हरमीत कौर प्रथम, ज़ीशान अली द्वितीय एवं अंशी मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा यूकेजी से आशना फातिमा प्रथम, रचित गौतम द्वितीय आदिल खान तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा एक से सिमरनजीत कौर प्रथम,विशाल कुमार द्वितीय एवं तनवी राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो से सिमरन सिंह प्रथम,हरनाम सिंह द्वितीय तथा शाश्वत नयन मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। इसी श्रृंखला में कक्षा तीन से उमरा खान ने प्रथम,जारा अली ने द्वितीय तथा हिम्मत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार से अर्शदीप कौर प्रथम,अर्पित वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे एवं कक्षा पांच से समीर खान प्रथम,सृष्टि मिश्रा द्वितीय तथा विशेष सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा 6 से 8 बंदनवार प्रतियोगिता में मेहर बानो कक्षा 6 बी, से प्रथम, अनुप्रीत कक्षा सात से द्वितीय एवं हर्ष मिश्रा कक्षा 6 ए, व हरमनदीप कक्षा सात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 10 थाल सजाओ प्रतियोगिता में जगदीप सिंह अव्वल रहे।प्रतियोगिताओं का आयोजन वीना पाणि,ज्योति जायसवाल व दिव्या गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधााध्यापक श्री कुलवीर सिंह ने बच्चों को श्री रामचन्द्र जी के चरित्र के विषय में बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने के प्रेरित किया तथा दीपावली के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए प्रकाशपर्व को अधिक से अधिक दिए जलाने तथा पटाखों से दूर रहने व पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के सुझाव दिए। उत्सव पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सुखपाल सिंह जी ने भी बच्चों को दीपावली की बधाई दी। विद्यालय के प्रधनाध्यापक श्री कुलवीर सिंह ने बच्चों में पुरस्कार वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago