फारुख हुसैन
बिजुआ-खीरी। नव विहान युवा काव्य मंच की तरफ से चार नवम्बर को लखीमपुर खीरी में संकल्प कम्पटीशन क्लासेज में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे कई कवि व शायरों ने भाग लिया, आयोजन में आये कवि अमित शुक्ला ने संचालन की भूमिका निभाई, साथ ही जय श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना कर के कार्यक्रम की शुरुआत की, अमित निखिल ने पढ़ा, तुम्हें अब देखकर लगता है, चाहत बढ़ गयी हमसे, मुहब्बत हो गयी है तो बताते क्यों नहीं हो तुम,
संस्था के संयोजक कुंवर आनंद जी, पड़रिया तुला से कवि दीपक पंडित ने देश के लिए तंज कसते हुए पढा- मिट्टी में मिलकर माँ मैंने मिट्टी का कर्ज चुकाया है,अभिषेक शास्वत ने पढ़ा,शत्रु वक्ष फाड़ते दहाड़ते चले गए,आशुतोष जय ने पढ़ा तुम्हें लिखूं माथे का चंदन और खुद को पगधूल लिखूं,कमल लिखूं तेरे अधरों को या तन जूही का फूल लिखूं, विनम्र आनन्द ने भी मां को याद कर कविताएं सुनाई,आर्यन राज ने भी कविताओं से श्रोताओं को खूब लुभाया। शायर आसिफ खान,आजम अम्बर,जीशान आरिफ,असलम हिंदुस्तानी,संदीप कटियार,आशीष बागी,तीर्थ राजमिश्रा, ने भी काव्यपाठ किया,अंत मे कवि अनिल अमल ने शिवतांडव स्त्रोत और किसानों पर कविता सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया,साथ ही सभी का मार्गदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया।।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…