फारुख हुसैन
अमीर नगर – खीरी क्षेत्र की कुम्भी चीनी का पेराई सत्र शुरू हुए लगभग दो सप्ताह का समय बीत चुका है । परन्तु छोटे व मझोल गन्ना किसानों कि समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहीं बहुत से किसानों की अभी तक प्रथम पर्ची तक जारी नहीं हो सकी है। ऐसे में गन्ना किसान अपनी खून पसीने की कमाई को कोल्हू व क्रेशर पर औने पौने दाम पर बेंचने को मजबूर है।
ज्यादातर किसानों की समस्या सर्वे व कृषि भूमि की फीडिंग को लेकर आ रही है। जिसके समाधान के लिऐ, गन्ना किसानों को प्रतिदिन चालीस किलोमीटर की दौड़ लगाकर, केन सोसाईटी गोला जाना पड़ता है। गन्ना विभाग की लापरवाही के चलते कुम्भी में किसानों की समस्या के समाधान व पूछताछ केन्द्र की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अधिकारियों द्वारा गन्ना विकास परिषद कार्यालय कुम्भी पर एक या दो कामदार को भेज कर किसानों झूठी तसल्ली दी जा रही है।
जिससे क्षेत्र के गन्ना किसानों में गन्ना विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। गन्ना किसान उमर खां, रहीस खां, अफजाल अहमद अलीम खां, हरीश रस्तोगी, छंगा राठौर, शाहनवाज खॉ, आदि ने मांग की है कि कुम्भी सोसाईटी पर कम्प्यूटरीकृत पूंछ-तांछ केन्द्र खोला जाए। जिससे समय रहते किसानों कि समस्या का समाधान हो सके।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…