Categories: MauUP

मऊ – शासी निकाय की बैठक हुई संपन्न

संजय ठाकुर

मऊ : जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, शासी निकाय की बैठक उर्मिला जायसवाल जिला पंचायत/जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की कार्यवृत्ति परियोजना निदेशक मत्स्य त्रिवेदी द्वारा पढ़कर सुनाई गयी। मा0 विधायक घोसी फागू चौहान द्वारा बताया गया कि जनपद में जितने भी आवास के पात्र लाभार्थी हैं उनका सही तरिके से चिन्हिकरण कर आवास दिया जाय। यह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में से एक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न किया जाय अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा आवासों के मानक के बारे में बताया गया। मानक को पुरा करने वाले पात्रों को निश्चित रूप से आवास दिया जायेगा। इसके साथ ही साथ जनपद के मुसहर जाति के लोगों को विशेष रूप से चिन्हित कर आवास देने का कार्य किया जा रहा है। विधायक द्वारा बताया गया कि जनपद के कुछ विभागों में संविदा कम्प्यूटर आपरेटारों द्वारा कार्य कराया जा रहा है जो ज्यादा से ज्यादा गलतिया कर रहें है जिससे राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड सहित अन्य योजनाओं से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं। बैठक में एक परिवार जो विकास खण्ड कोपागंज के ग्राम सभा जयसीनपुर द्वारा शिकायत की गयी कि सतीष सिंह एवं बब्बलू सिंह द्वारा हमारा घर जला दिया गया है जिसके कारण हम बेघर हो गये हैं, जिसपर मा0 विधायक फागू चौहान द्वारा तत्काल जांच कर आवास दिलाने के निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर जितेन्द्र कुमार प्रतिनिधि सांसद, मोजाहिद प्रतिनिधि विधायक सदर, संजय यादव अध्यक्ष निर्माण कार्य समिति, जिला सेवायोजन अधिकारी वकिल अहम्मद अंसारी, विनोद कुमार यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, भगवान सिंह मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, छोटेलाल तिवारी जिल अर्थ एवं संख्याधिकारी, राहूल राय मनरेगा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

8 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

8 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

8 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

10 hours ago